Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गजब: 'क्या चोर बनेगा रे तू' घर में घुसा चोरी करने, शराब पिया और सो गया, फिर नींद खुली थाने में..

हां हम दावे के साथ कह सकते है कि इस तरह की खबर आपने काफी कम ही सुनी होगी। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक चोर को चोरी करना उस समय भरी पड़ गया जब वो शराब पीके जहां चोरी करने जाता है, वही सो जाता है।

05:00 PM Sep 10, 2023 IST | Pragya Sharma

हां हम दावे के साथ कह सकते है कि इस तरह की खबर आपने काफी कम ही सुनी होगी। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक चोर को चोरी करना उस समय भरी पड़ गया जब वो शराब पीके जहां चोरी करने जाता है, वही सो जाता है।

चोरी की खबर आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आज की खबर में हम आपको एक ऐसी चोरी की कहनी सुनाने वाले है, जिसे जानने के बाद आपको काफी हैरानी होगी। हां हम दावे के साथ कह सकते है कि इस तरह की खबर आपने काफी कम ही सुनी होगी। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक चोर को चोरी करना उस समय भरी पड़ गया जब वो शराब पीके जहां चोरी करने जाता है, वही सो जाता है। 
Advertisement
जानकरी के अनुसार घटना के समय घर पर कोई भी नहीं था, क्योंकि घर की मालकिन की मौत हो जाने की वजह से घर वाले अंतिम संस्कार के लिए के लिए कहीं गए हुए थे। इस बात की जानकारी लगते ही चोरो ने प्लान के तहत घर पर हमला बोल दिया, लेकिन उनको क्या पता था कि उनके साथ कुछ और ही होने वाला है। 
बताया गया कि तीन चोर थे जिसमे से एक का नाम दीपक है, जिसने उस समय इतनी शराब पी रखी थी कि उसको कुछ भी होश नहीं था। जबकि उसके दोस्त सोनू और सुनील वहां से चोर करने के बाद भाग गए। दीपक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह  उस घर में ही सो गया। जिसके बाद आगले दिन जब घरवाले घर पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। 
जानकारी के अनुसार चोर एक टीचर था जिसकी कुछ दिनों पहले नौकरी चली गई थी और इस वजह से उनको पैसे की दिक्कत थी। जिस वजह से उसको चोरी करनी पड़ी। साथ ही बताया गया जिनके घर में चोरी हुई थी, वो एक प्राइवेट काम करते है, जब वो अपने घर पर पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को सबसे पहली जानकरी दी। अब ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हो सकता है कि इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी ये बोल दे ‘क्या चोर बनेगा रे तू’। 
Advertisement
Next Article