Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीवी की संस्कारी बहू का कमाल फैशन, Krystle Dsouza से लें पार्टी लुक के आइडिया

संस्कारी बहू Krystle Dsouza के स्टाइल से पाएं परफेक्ट पार्टी लुक

01:20 AM Mar 26, 2025 IST | Anjali Dahiya

संस्कारी बहू Krystle Dsouza के स्टाइल से पाएं परफेक्ट पार्टी लुक

Advertisement

पार्टी के लिए अगर आप डैजलिंग लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा की तरह आप शिमरी फैब्रिक का ब्लैक हाई स्लिट स्कर्ट और फुल स्लीव टॉप चुन सकती हैं

मेट फिनिश मेकअप और स्मोकी आइज से एक्ट्रेस का लुक इनहैंस हो रहा है, साथ ही उन्होंने गोल्डन हाई हील्स वियर की हैं

रिसेप्शन पार्टी में जाना है तो क्रिस्टल डिसूजा की तरह वाइन कलर का गाउन पहन सकती हैं

एक्ट्रेस ने हैवी फ्लायर वाला गाउन कैरी किया है, जिसके टॉप में एम्ब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है, एक्ट्रेस ने मिनिमम ज्वेलरी से लुक को फिनिशिंग टच दिया है

पार्टी के लिए अगर आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक चाहिए तो क्रिस्टल डिसूजा की तरह स्क्वायर नेक लाइन वाली कटस्लीव बॉडी फिटेड ड्रेस कैरी कर सकती हैं

एक्ट्रेस ने मैरून कलर की ड्रेस कैरी की है, इस तरह का लुक डेट के लिए भी परफेक्ट रहता है

क्रिस्टल डिसूजा का ये लुक भी पार्टी वियर है, उन्होंने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस वियर की है, जिसके साथ पर्ल का हैवी नेकलेस पहना है

उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई है जो लुक को परफेक्ट बना रही है और ग्लैम टच दे रही है

क्रिस्टल डिसूजा की ये ड्रेस पार्टी के लिए कमाल की लुक देगी, एक्ट्रेस वाइन कलर की इस फ्रिल वाली सैटिन ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं

उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग कैरी किया हैं और ब्लश मेकअप बेस के साथ ही ग्लॉसी लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है

sha Malviya Beach Looks: ईशा मालवीय के बीच लुक्स हैं बेहतरीन, आप भी लें आईडिया

Advertisement
Next Article