Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Amazon Great Freedom Festival Sale Live, बेहद ही सस्ती मिल रहीं ये स्मार्टवॉच! जल्द खरीदें

03:21 PM Aug 01, 2025 IST | Amit Kumar
Amazon Great Freedom Festival Sale Live

Amazon Great Freedom Festival Sale Live 2025 आज से शुरू हो चुकी है। इस सेल में कई स्मार्टवॉच पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप एक नई और बजट में आने वाली स्मार्टवॉच लेने का सोच रहे हैं, तो यह सही मौका है। यहां हम कुछ पॉपुलर ब्रांड्स जैसे boAt, Redmi, Fire-Boltt, Noise और Boult की स्मार्टवॉच पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।

Amazon Great Freedom Festival Sale Live के कुछ खास ऑफर:

1. boAt Wave Call 2 Plus

Advertisement

यह वॉच बड़ी HD स्क्रीन (1.96 इंच) के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है, जिससे आप सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही, एनिमेटेड वॉच फेस और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। इसका प्राइस 1,049 रुपए है.

2. Redmi Watch 5 Active

Redmi की यह वॉच मजबूत मेटल बॉडी और प्रीमियम लुक के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ एडवांस AI नॉइज कैंसलेशन भी मौजूद है। इस वॉच की बैटरी एक बार चार्ज करने पर करीब 18 दिन तक चल सकती है। इसमें Alexa वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। वहीं इस वॉच की कीमत 1,999 रुपए है.

3. Fire-Boltt Ninja Call Pro Max

इस वॉच की स्क्रीन 2.01 इंच की है जो काफी बड़ी है। इसमें 120 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट और SpO2 भी दिए गए हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं। वहीं इस वॉच की कीमत 1,099 रुपए हैं.

4. Noise Pulse Go Buzz

Noise की यह वॉच 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और SpO2 सेंसर भी है। इसकी बैटरी सामान्य उपयोग में 7 दिन और कॉलिंग ज्यादा करने पर 2 दिन तक चलती है। वहीं इस वॉच की कीमत 1,099 रुपए है.

5. Boult Trail Pro

Boult की यह वॉच दिखने में प्रीमियम है और इसमें 2.01 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। यह वॉच 250 वॉचफेस, 120 स्पोर्ट्स मोड, SpO2 सेंसर और AI वॉयस असिस्टेंट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी है। वहीं इस वॉच की कीमत 1,599 रुपए है.

OPPO K13 Turbo PRO Kab Launch Hoga: 7,000MAH की बैटरी और इनबिल्ट फैन के साथ जानें फीचर?

OPPO K13 Turbo PRO Kab Launch Hoga: OPPO ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन को पेश किया है। अब कंपनी जल्द ही Oppo K 13 Turbo Series को लॉन्च करेगा। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन K 13 Turbo और K 13 Turbo PRO को लॉन्च किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, नए फीचर, बेहतर कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। आईए विस्तार से जानते है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर मिलने वाले है और यह कब लॉन्च होगा।

Oppo K 13 Turbo Series Feature

OPPO K 13 Turbo Series को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि यह सीरीज 11 अगस्त से 14 अगस्त तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। लेकिन कंपनी ने अभी स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

OPPO K 13 Turbo Series Display

दोनो स्मार्टफोन में 6.8 इंच की OLED बड़ी डिस्पले दी जाएगी यह 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। बता दें कि डिस्पले को सुरक्षित रखने के लिए OPPO का क्रिस्टल शील्ड लगाया गया है।इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। बता दें कि मेन कैमरा 50 MP का और दूसरा कैमरा भी 50 MP का दिया जा सकता है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा देखने को मिल सकता है।

OPPO K 13 Turbo Series Battery

दोनों स्मार्टफोन में शानदार फीचर मिलने के साथ ही बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है। बता दें कि OPPO K 13 और K 13 Turbo PRO में 7,000 MAH की बैटरी दी जाएगी..

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article