Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ambati Raydu ने RCB को फिर किया ट्रोल कहा, 5 ट्रॉफी जीतने में 72 साल लगेंगे

04:08 PM Aug 20, 2025 IST | Juhi Singh

Ambati Raydu: IPL 2025 का फाइनल इतिहास में दर्ज हो चुका है। 18 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपना पहला खिताब जीतकर फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया। युवा कप्तान रजत पाटीदार ने अपने पहले ही सीज़न में वो कर दिखाया जो विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज नहीं कर पाए थे। RCB के फैंस ने इस जीत को किसी त्योहार की तरह मनाया। लेकिन, RCB के जीतने के बाद भी ट्रोलिंग का सिलसिला थमा नहीं है। और इस बार फिर सबसे आगे रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू

Advertisement

रायुडू का तंज “72 साल लगेंगे 5 ट्रॉफी जीतने में”

एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रायुडू ने कहा “बहुत अच्छा लगा। अब RCB को पता चल गया है कि आईपीएल खिताब जीतना कितना मुश्किल है। एक बार खिताब जीतने के लिए उन्हें 18 साल इंतजार करना पड़ा। तो सोचिए, पांच खिताब जीतने में 72 साल लगेंगे। उन्हें थोड़ी गति बढ़ानी होगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि अब वे समझ गए हैं कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है। अब वे शांत हो जाएंगे और विजेताओं के क्लब में शामिल हो गए हैं।”

टीम कॉम्बिनेशन की तारीफ़ भी की

हालांकि रायुडू ने सिर्फ ट्रोल नहीं किया, बल्कि टीम की रणनीति की तारीफ़ भी की। उन्होंने कहा कि इस बार RCB ने कम बदलाव किए और लगातार एक ही टीम के साथ खेला। “जितेश शर्मा जैसे फिनिशर ने कमाल किया, टिम डेविड ने भी शानदार खेल दिखाया। आखिरकार RCB को समझ आ गया कि जीतने के लिए स्थिरता ज़रूरी है। इस बार उनकी योजनाएं और टीम कॉम्बिनेशन बेहतरीन रहा।” रायुडू का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। RCB के फैंस का मानना है कि टीम ने आखिरकार अपनी सबसे बड़ी कमजोरी पर काम किया और खिताब जीतकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। वहीं, कई लोग रायुडू की ट्रोलिंग को मज़ेदार अंदाज़ में ले रहे हैं।

Also Read: Virat ने मुझे हमेशा Support किया' Ambati Raydu

Advertisement
Next Article