लुधियाना के वेरका मिलक प्लांट में अमोनियां गैस लीक होने से मची खलबली, 135 लोगों की जान बचाई
पंजाब के महानगर लुधियाना -फिरोजपुर रोड़ पर स्थित वेरका मिलक प्लांट में आज अचानक अमोनियां गैस लीक होने से खलबली मच गई। इस दौरान गैस
लुधियाना : पंजाब के महानगर लुधियाना -फिरोजपुर रोड़ पर स्थित वेरका मिलक प्लांट में आज अचानक अमोनियां गैस लीक होने से खलबली मच गई। इस दौरान गैस के प्रभाव तले आएं मोके पर मोजूद कई दर्जन कर्मचारियों और अधिकारियों पर गैस का प्रभाव देखने को मिला। अफरातफरी के माहौल के दौरान अनहोनी घटने की सूचना मिलते ही बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया। असल में वेरका मिलक प्लांट में आज प्रशासनिक इजाजत के उपरांत मार्कड्रिल का आयोजन किया गया था। इस दौरान नकली तौर पर अमोनिया गैस लीक होने का नाटक दिखाया गया।
इस अवसर पर पंजाब पुलिस और एनडीआरएफ समेत जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों के सदस्यों ने हिससा लिया और विशेष तौर पर आग बुझाने से लेकर एम्बूलेंस और चिकित्सकों की टीमें शामिल हुई। इस पूरे आप्रेशन के इंचार्ज और एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 135 के करीब लोगों की मार्कड्रिल के दौरान जान बचाई गई है।
13 सालों से वांछित खालिस्तानी आतंकी जालंधर में काबू
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि डिजास्टर मेनेजमेंट अर्थारिटी द्वारा इस प्लांट में केमीकल एमरजेंसी को लेकर ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला माल अधिकारी श्रीमति सविता की अध्यक्षता में हुई ड्रिल का मुख्य उददेश्य आम लोगों के साथसाथ मिलक प्लांट के कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की अचानक हुई दुर्घटना के अवसर पर अपनी और लोगों की सुरक्षा प्रति जागरूरक करना था।
श्रीरामलाल कंपनी कमांडर एनडीआरएफ टीम लाडोवाल ने बताया कि ऐसे समय जब अमोनिया गैस लीक हो जाती है तो कैमीकल एमरजेंसी के अवसर पर कैसे लोगों और कर्मचारियों केा अपना बचाव करना चाहिए। बचाव कार्य की अगुवाई कर रही श्रीमति सविता ने आज के समस्त घटनाक्रम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए बताया और कहा कि आपात की स्थिति में एम्बूलेस गाडिय़ों और आग बुझाने वाली गाडिय़ों को रास्ता पहले आधार पर देना चाहिए ताकि किसी भी घटना के वक्त माके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया जाएं।
– रीना अरोड़ा