टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Ameesha Patel Filmfare Award : 500 लड़कियों को मात देकर मिली थी पहली सुपरहिट फिल्म, 24 साल पुरानी इस मूवी ने दिलाया था फिल्मफेयर अवॉर्ड

06:40 PM Dec 06, 2025 IST | Sneha Rai
Ameesha Patel Filmfare Award - Source : Social Media

Ameesha Patel Filmfare Award : बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस Ameesha Patel ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। हालांकि कम लोग जानते हैं कि जिस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बनाया, उस फिल्म को पाने के लिए उन्होंने बेहद कठिन ऑडिशन प्रोसेस से गुजरना पड़ा था। अमीषा ने करीब 500 लड़कियों को पछाड़कर वह मौका हासिल किया था, जिसने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।

Advertisement

Ameesha Patel Kaho Naa Pyaar Hai : “कहो ना… प्यार है” के लिए हुआ था सबसे बड़ा ऑडिशन

Ameesha Patel Filmfare Award - Source : Social Media

साल 2000 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टार्ट फिल्म “कहो ना प्यार है” बॉलीवुड इतिहास की सबसे सफल डेब्यू फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह फिल्म न सिर्फ ऋतिक रोशन के करियर के लिए मील का पत्थर बनी, बल्कि अमीषा पटेल के लिए भी एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुई। फिल्म की कहानी, संगीत और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को ऐसा दीवाना बनाया कि दोनों कलाकार रातों-रात स्टार बन गए।

लेकिन इस फिल्म में सोनिया की भूमिका निभाने का मौका अमीषा को आसानी से नहीं मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए 500 से ज्यादा लड़कियों ने ऑडिशन दिया था। मेकर्स एक ऐसी नई चेहरा खोज रहे थे जो मासूमियत, ग्लैमर और परफॉर्मेंस तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो। और आखिरकार यह खोज अमीषा पटेल पर जाकर खत्म हुई।

500 लड़कियों में क्यों चुनी गईं अमीषा?

Ameesha Patel Filmfare Award - Source : Social Media

ऑडिशन राउंड्स में अमीषा की स्क्रीन टेस्टिंग, डायलॉग डिलीवरी और कैमरा प्रेजेंस ने सबको चौंका दिया था। उनकी नेचुरल परफॉर्मेंस और मासूमियत भरी मुस्कान ने निर्देशक राकेश रोशन का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसा कहा जाता है कि अमीषा ने शुरू से लेकर आखिरी टेस्ट तक लगातार बेहतर परफॉर्म किया और अंत में 500 लड़कियों को पछाड़कर वह फिल्म की फाइनल चॉइस बनीं।

Ameesha Patel Filmfare Award : फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतकर बनाया था रिकॉर्ड

Ameesha Patel Filmfare Award - Source : Social Media

“कहो ना प्यार है” रिलीज के बाद अमीषा पटेल की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमीषा को अपने करियर के शुरुआती समय में ही फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू मिला। यह उनके लिए एक बड़ा अचीवमेंट था, क्योंकि पहली ही फिल्म से इतनी बड़ी सफलता मिलना हर किसी के नसीब में नहीं होता। अमीषा की मासूमियत, इमोशनल सीन की गहराई और रोमांटिक दृश्यों में उनकी नेचुरल एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

24 साल बाद भी कायम है सिनेमा में पहचान

Ameesha Patel Filmfare Award - Source : Social Media

आज इस फिल्म को रिलीज हुए दो दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन “कहो ना प्यार है” आज भी इंडस्ट्री की क्लासिक रोमांटिक फिल्मों में शामिल है। Ameesha Patel की खूबसूरती और उनकी परफॉर्मेंस के चर्चे आज भी होते हैं। उनके डेब्यू की कहानी यंग एक्टर्स को प्रेरित करती है कि अगर मेहनत और टैलेंट है, तो बड़ी से बड़ी भीड़ में भी अलग पहचान बनाई जा सकती है।

अमीषा पटेल का करियर आगे बढ़ा

Ameesha Patel Filmfare Award - Source : Social Media

Ameesha Patel पहली फिल्म से इतनी लोकप्रियता मिलने के बाद अमीषा ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे गदर: एक प्रेम कथा, हमराज़, भागमभाग, थियेटर रिलीज और कई कमर्शियल हिट्स हाल ही में उनकी फिल्म “गदर 2” ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और उनकी स्टारडम को फिर से ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

Also Read : Salman Khan Battle of Galwan film : सलमान खान का फौजी लुक वायरल सेना की वर्दी में दिखे दबंग स्टार, फैंस बोले-‘टाइगर इज प्राइड ऑफ इंडिया’

 

Advertisement
Next Article