Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुबह-सुबह दहल उठा अमेरिका, जबरदस्त धमाके से 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर

09:27 AM Oct 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya
America Blast

America Blast: अमेरिका के टेनेसी में एक सैन्य विस्फोटक संयंत्र में जोरदार धमाका हुआ। इस विनाशकारी धमाके में 19 लोगों के मारे जाने या लापता होने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया कि हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने शुक्रवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं आपको बता सकता हूं कि 19 लोग लापता हैं।"

America Munition Factory: ऐसे हुआ हादसा

Advertisement
America Blast (credit-sm)

मीडिया से बातचीत के दौरान, डेविस ने इस घटना को "अब तक देखी गई सबसे विनाशकारी" जगहों में से एक बताया और कहा, "इसके बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है, यह सब खत्म हो गया है।" उन्होंने कहा कि विस्फोट का मलबा आधा वर्ग मील फैला हुआ है। पीड़ित परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस धमाके की वजह क्या है।

Weapon Plant: हादसे पर डेविस ने क्या कहा?

America Blast (credit-sm)

वहीं डेविस ने बताया कि जांच में कुछ समय लग सकता है। इस मामले से संबंधित कई एजेंसियां मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या हुआ। डेविस ने शुक्रवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:45 बजे हुआ। कुछ लोग मारे गए हैं। हिकमैन काउंटी के मेयर जिम बेट्स ने शुक्रवार को एबीसी न्यूज को बताया कि कम से कम 13 लोगों का पता नहीं चल पाया है।

America News: दूसरे विस्फोटों की आशंका

America Blast (credit-sm)

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि कई एजेंसियां ​​घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग का आकलन करने और उसे नियंत्रित करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि दूसरे विस्फोटों की आशंका के कारण एजेंसियां फिलहाल उस क्षेत्र में जाने से बच रही हैं। डेविस ने बताया कि धमाके के बाद घटना की जांच में अल्कोहल, तंबाकू, फायरआर्म और विस्फोटक ब्यूरो, होमलैंड सुरक्षा और टेनेसी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन शामिल हैं।

ALSO READ: देशभर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर का नया रेट

Advertisement
Next Article