America Earthquake: भूकंप के शक्तिशाली झटके से दहली अमेरिका की धरती, 8.0 रही तीव्रता
America Earthquake: अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटके से धरती कांप उठी है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में 8.0 तीव्रता के तेज झटके लगे है। यह भूकंप ड्रेक पैसेज में आया है और भूकंप के बाद सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि रिक्टर स्केल पर 8.0 की तीव्रता मापी गई है। भूकंप के तेज झटकों के बाद वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ने लगी है क्योंकि भूकंप के बाद सुनामी और समुद्र में लहरों के उठने का खतरा बना हुआ है।
EQ of M: 7.4, On: 22/08/2025 07:46:22 IST, Lat: 60.26 S, Long: 61.85 W, Depth: 36 Km, Location: Drake Passage.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/o5tQQ1wIa6— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 22, 2025

Earthquake in Drake Passage
साउथ अमेरिका के दक्षिणी छोर और अंटार्कटिका के बीच में समुद्र का क्षेत्र ड्रेक पैसेज में भूकंप के तेज झटके लगे है। इस शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के तेज झटके लगे थे।

सुनामी का बढ़ा खतरा
ड्रेक पैसेज में आज आए शक्तिशाली भूकंप के वजह से अभी जानमाल की हानी की सूचना सामने नहीं आई है लेकिन समुद्र में लहरे उठने और सुनामी का खतर मंडरा रहा है। बता दें कि 8.0 तीव्रता से आया भूकंप के कारण सुनामी आ सकती है इसलिए ड्रेक पैसेज अभी संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है।
ALSO READ: 5.5 करोड़ विदेशियों को ट्रंप से खतरा! Visa में गड़बड़ी मिली तो अमेरिका से हो जाएंगे Out