America Firing: जॉर्जिया के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 की मौत, 30 से अधिक घायल
America Firing: अमेरिका के जॉर्जिया हाई स्कूल में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग घायल हैं। वारदात की सूटना मिलने के बाद भारी सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्कूल को बंद कर दिया गया है और इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
Reports of 4 dead in Georgia high school shooting, 1 person in custody: reports Reuters, citing CNN pic.twitter.com/cyVoymgtHU
— ANI (@ANI) September 4, 2024
राष्ट्रपति बाइडेन को घटना की दी जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को घटना के संबंध में की जानकारी दी गई है। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने एक बयान में कहा, मैंने अपालाची हाई स्कूल में हुई घटना पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और सभी जॉर्जियाई लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बैरो काउंटी और पूरे राज्य में छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें। एफबीआई के अटलांटा कार्यालय ने एक बयान में कहा, एफबीआई अटलांटा बैरो काउंटी के अपालाची हाई स्कूल में मौजूदा स्थिति से अवगत है। हमारे अधिकारी स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ समन्वय और सहायता करने के लिए घटनास्थल पर हैं।
बता दें कि अमेरिका में पिछले दो दशकों में स्कूलों और कॉलजों के अंदर सैकड़ों गोलीबारी के मामले देखने को मिले हैं। इनमें सबसे घातक 2007 में वर्जीनिया टेक में हुआ था, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस नरसंहार ने अमेरिकी गन कानूनों और अमेरिकी संविधान के दूसरे संशोधन पर तीखी बहस छेड़ दी थी, जो हथियार रखने और धारण करने के अधिकार को सुनिश्चित करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।