W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

America Hadsa : रेडियो टावर से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत

America Hadsa : अमेरिका के ह्यूस्टन में एक हेलीकॉप्टर रविवार रात रेडियो टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में रेडियो टावर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

04:23 AM Oct 21, 2024 IST | Abhishek Kumar

America Hadsa : अमेरिका के ह्यूस्टन में एक हेलीकॉप्टर रविवार रात रेडियो टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में रेडियो टावर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

america hadsa   रेडियो टावर से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त  4 लोगों की मौत
Advertisement

America Hadsa : हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में 4 लोगों की मौत

ह्यूस्टन के मेयर जॉन व्हिटमायर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रॉबिंसन आर44II हेलीकॉप्टर ह्यूस्टन की एलिंगटन हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद लगभग 15 मील की दूरी पर स्थित सेकंड वॉर्ड में रात करीब आठ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह हादसे की वजहों की जांच कर रहा है।ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख जे नो डायज ने संवाददाताओं को बताया कि हेलीकॉप्टर या तो किसी तार या रेडियो टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर जब हादसे का शिकार हुआ, तब नीचे जमीन पर कोई नहीं था।हादसे में मारे गए लोगों की पहचान और उम्र अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

America Hadsa : व्हिटमायर ने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक दमकल केंद्र को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद बचाव दल को वहां रवाना किया गया।उन्होंने कहा कि हादसे के कारण कई घरों की बिजली गुल हो गई।दमकल विभाग के प्रमुख थॉमस मुओज ने बताया कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिरने पर आग लग गई, हालांकि आसपास के मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, सिर्फ रेडियो टावर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

America Hadsa : ह्यूस्टन शहर के काउंसिल सदस्य मारियो कास्टिलो ने बताया, “सेकंड वॉर्ड में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर सरकारी स्वामित्व वाला नहीं था, बल्कि इसका संचालन एक निजी पर्यटन कंपनी करती थी।”पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें ऐसा कुछ भी मिले, जो उनकी जांच में मदद कर सके, तो वे उनसे संपर्क करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×