Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

"अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम" बिहार में खोलेगा अपना चैप्टर : सुशील मोदी

कालाजार दवा के निर्माण हेतु लाइसेंस देने, एमजोन के डविड रोथ ने बताया कि किस तरह एमजोन को बिहार में व्यापार करने में सफलता मिली है।

08:35 PM Dec 22, 2018 IST | Desk Team

कालाजार दवा के निर्माण हेतु लाइसेंस देने, एमजोन के डविड रोथ ने बताया कि किस तरह एमजोन को बिहार में व्यापार करने में सफलता मिली है।

पटना : 10 दिवसीय अमेरिका के दौरे से दिल्ली लौटने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि ‘अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम’ जिसकी 500 फाच्र्यून कम्पनियां सदस्य हैं ने बिहार में अपना चैप्टर खोलने का निर्णय लिया है ताकि बिहार में निवेश और विकास में अमेरीकी कम्पनियों को भागीदार बनाया जा सके।

अपने अमेरिका दौरे के अन्तिम दिन वाषशशिंगटन में अमेरिका भारत स्ट्रेटेजिक फोरम के तत्वावधान में 2 दर्जन से ज्यादा अमेरीकी कम्पनियों के साथ गोलमेज बैठक में अमेरीका की बड़ी कम्पनियां Food Machinery Corp, Qualcomm, Amazon आदि के प्रतिनिधियों ने बिहार में निवेश करने में रूचि दिखाई। Food Machinery Corporation जो कृषि तकनीक की दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी है के James Whiteman कृषि तकनीक में निवेश की संभावना तलाशने तथा बिहार को पूर्वी भारत का केन्द्र बनाने, Gilead Sciences जो दुनिया की बड़ी फर्मास्युटिकल कम्पनी है ने हेपेटाइटिस, एचआईवी, कालाजार दवा के निर्माण हेतु लाइसेंस देने, एमजोन के डविड रोथ ने बताया कि किस तरह एमजोन को बिहार में व्यापार करने में सफलता मिली है।

फोरम के मुख्य आॅपरेटिंग आॅफिसर श्री गौरव वर्मा ने गोलमेज बैठक के बाद घोषणा की कि शीघ्र ही बिहार में फोरम का कार्यालय खोला जायेगा ताकि दुनिया में उद्योगों का नेतृत्व करने वाला अमेरीका और तेज गति से विकास करने वाले राज्य बिहार के साथ पार्टनरशिप किया जा सके

Advertisement
Advertisement
Next Article