अमेरिकाः विमान हाइजैक कर पायलट ने दी क्रैश करने की धमकी, बेतुकी हरक़त से परेशान यात्री
अमेरिका में एक पायलट ने विमान हाइजैक कर लिया और उसे दुर्घनाग्रत करने की धमकी दे डाली। पायलट की इस बेतुकी हरकत से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना को देख प्लेन के यात्री चिंता में पड़ गए। बता दें पायलट ने 9-सीटर वीमान लेकर टुपेलो हवाई अड्डे से उड़ान भरी
12:00 AM Sep 04, 2022 IST | Desk Team
अमेरिका में एक पायलट ने विमान हाइजैक कर लिया और उसे दुर्घनाग्रत करने की धमकी दे डाली। पायलट की इस बेतुकी हरकत से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना को देख प्लेन के यात्री चिंता में पड़ गए। बता दें पायलट ने 9-सीटर वीमान लेकर टुपेलो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके बाद वह कई घंटों तक प्लेन को शहर के ही ऊपर उड़ाता रहा।
Advertisement
अधिकारियों की काफी जद्दोजेहद के बाद उतारा गया विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दुकानों को खाली करा लिया। घटना वहां के समयानुसार सुबह 5 बजे की है। धमकी देने वाले पायलट ने कहा कि वॉलमार्ट से टकराकर वह विमान को क्रैश कर देगा। इस धमकी से लोगों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की काफी मशक्कत के बाद विमान को उतारा गया। अधिकारियों ने तुरंत क्षेत्र से निवासियों को निकालना शुरू कर दिया। सभी नागरिकों को अगले निर्देश मिलने तक उस क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है। टुपेलो पुलिस उस पायलट के लगातार संपर्क में रही थी जिसने विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी थी।
पायलट की बेतुकी हरक़त से परेशान नागरिक
Advertisement
डेली मेल ने गवर्नर टेट रीव्स के हवाले से कहा कि राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सभी नागरिकों को टुपेलो पुलिस विभाग के अपडेट के प्रति सतर्क और जागरूक रहना चाहिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पायलट की इस अजीब हरकत से लोग हैरान हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। अभी तक इस मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है।