Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेरिका के मैरीलैंड में बड़ा हादसा : बिजली के पोल से टकराया विमान, 90 हज़ार घरों की बत्ती गुल

अमेरिका के मैरीलैंड काउंटी में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक छोटा विमान बिजली के पोल से टकराने के बाद तारों में फंस गया।

10:20 AM Nov 28, 2022 IST | Desk Team

अमेरिका के मैरीलैंड काउंटी में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक छोटा विमान बिजली के पोल से टकराने के बाद तारों में फंस गया।

अमेरिका के मैरीलैंड काउंटी में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक छोटा विमान बिजली के पोल से टकराने के बाद तारों में फंस गया। हालांकि हादसे में विमान में सवार दो यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं बिजली की तारों में फंसने के कारण मोंटगोमरी में करीब एक चौथाई यानी 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई।
Advertisement
घटना पर अधिकारियों द्वारा विमान को निकालने के दौरान आसपास के इलाकों में बिजली कटौती करनी पड़ी। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि एक इंजन वाला विमान, जो व्हाइट प्लेन्स, एन.वाई. से रवाना हुआ था, रविवार शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास बिजली के तारों में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 


एफएए ने कहा कि विमान में दो लोग सवार थे। पीट पिरिंगर, मोंटगोमरी काउंटी फायर एंड के मुख्य प्रवक्ता, रेस्क्यू सर्विस ने ट्विटर पर कहा कि विमान में सवार लोग सुरक्षित हैं और बचावकर्ता उनके संपर्क में थे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा था कि विमान में तीन लोग थे लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि दो लोग थे। एफएए ने विमान की पहचान मूनी एम20जे के रूप में की है।

Advertisement
Next Article