For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

America Snow Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान से 4400 उड़ानें प्रभावित

12:11 PM Jan 13, 2024 IST | Beauty Roy
america snow storm  अमेरिका में बर्फीले तूफान से 4400 उड़ानें प्रभावित
American Flight

America Snow Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान से तबाही के कारण उड़ानों में देरी हुई। जिस कारण हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए थे। शिकागो के ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली 36 प्रतिशत उड़ानों में से लगभग 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गईं और शिकागो मिडवे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाने वाली और आने वाली दोनों उड़ानों में से लगभग 60% रद्द कर दी गईं।

Highlights

  • America में आया बर्फीला तूफान
  • बर्फीले तूफान के कारण उड़ानें हुई रद्द
  • तूफान ने मचाई तबाही, 4400 उड़ानें प्रभावित
  • बर्फीले तूफान से बिजली आपूर्ति भी हुई बाधित

जानिए कितनी उड़ानें हुईं रद्द

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में शीतकालीन बर्फीले तूफान (America Snow Storm) के कारण मिडवेस्ट और साउथ में उड़ानों में देरी के कारण यहां के हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए थे। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट (FlightAware.com) के आंकड़ों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि तूफान के कारण अब तक 2400 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है और 2000 से ज्यादा रद्द कर दी गई हैं। दुनिया का सबसे जुड़ा हवाई अड्डा ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली 36 प्रतिशत उड़ानों में से लगभग 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके साथ ही शिकागो (America) मिडवे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाने वाली और आने वाली दोनों उड़ानों में से लगभग 60% रद्द कर दी गईं। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेनवर इंटरनेशनल और मिल्वाकी मिशेल इंटरनेशनल हवाई अड्डा भी शामिल हैं।

बर्फीले तूफान से बिजली आपूर्ति हुई बाधित

बर्फीले तूफान (America Snow Storm) का असर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा है। बता दे कि दक्षिण में भयंकर बर्फीले तूफान की स्थिति पैदा होने के कारण बिजली कटौती बढ़ रही है। वही शुक्रवार को तेज हवा के झोंकों ने डेढ़ करोड़ से अधिक अमेरिकियों की मुश्किले बढ़ा दी है।

फ्लाइट शुरू करने की कोशिश जारी

संघीय उड्डयन प्रशासन द्वारा अनिवार्य ग्राउंडिंग के कारण इस सप्ताह प्रत्येक दिन 200 से अधिक यूनाइटेड और अलास्का एयरलाइंस की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एफएए और बोइंग द्वारा अभी भी एक निरीक्षण प्रोटोकॉल पर समझौता करने की कोशिश की जा रही हैं जो उन विमानों को उड़ान फिर से शुरू करने की अनुमति देगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×