For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ दर लागू करेगा: ट्रंप

07:36 PM Jul 17, 2025 IST | Aishwarya Raj
अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ दर लागू करेगा  ट्रंप
अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ दर लागू करेगा: ट्रंप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 150 से ज्यादा देशों पर 'यूनिफाइड टैरिफ रेट' लागू करने जा रहे हैं। नई टैरिफ दरों की जानकारी के लिए इन देशों को पत्र भेजा जाएगा। बुधवार को 'व्हाइट हाउस' में बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "उस ग्रुप में सबके लिए सब कुछ एक जैसा ही होगा।" समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने पोलिटिको के हवाले से बताया कि अप्रैल में, ट्रंप प्रशासन ने द्विपक्षीय समझौतों के दायरे में न आने वाली अर्थव्यवस्थाओं पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ लागू किया था। हालांकि, ट्रंप ने पहले सुझाव दिया था कि नई बेसलाइन को 15 प्रतिशत या 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उन्होंने बुधवार को कोई नई दर तय नहीं की। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने पहले ही लगभग दो दर्जन देशों को पत्र भेज दिए हैं। इनमें यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। इन्हें 1 अगस्त से लागू होने वाली टैरिफ दरों की जानकारी दी गई है।

अधिक अनुकूल शर्तों के लिए बातचीत

इस घोषणा के बाद प्रभावित व्यापारिक साझेदारों के साथ अधिक अनुकूल शर्तों के लिए बातचीत तेज हो गई है। हालांकि, विश्लेषकों और पर्यवेक्षकों ने इस बात पर संदेह जताया है कि नई टैरिफ योजना 1 अगस्त से नियोजित रूप में लागू हो पाएगी या नहीं, क्योंकि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था और घरेलू राजनीति पर संभावित प्रभाव को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। स्विट्जरलैंड और भारत जैसे देश, जो 2024 में अमेरिका के व्यापार घाटे का तीन प्रतिशत से अधिक हिस्सा थे, लेकिन जिन्हें अभी तक आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है, अभी भी वाशिंगटन के साथ बातचीत की प्रक्रिया में हैं।

व्यापार वार्ता को लेकर परस्पर विरोधी बयान

बुधवार को ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर परस्पर विरोधी बयान दिए। पहले उन्होंने कहा, "हमारे पास एक और (समझौता) आने वाला है।" इसके बाद उन्होंने जोर देकर कहा कि "हम एक समझौते के बहुत करीब हैं।" जापान के संदर्भ में ट्रंप ने कहा कि बातचीत जारी है, लेकिन उन्होंने उसके परिणाम को लेकर संदेह जताया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम संभवतः जापान के साथ पत्र के अनुसार ही काम करेंगे।"

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×