सुबुही जोशी ने कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर से सगाई तोड़ी, घरेलु हिंसा और मारपीट का लगाया आरोप
अब एक बार फिर सिद्धार्थ की जिंदगी में उथल पुथल मच गयी है और सुबुही जोशी ने सिद्धार्थ से सगाई तोड़ दी है। साथ ही सुबुही ने ये आरोप भी लगाया है की सिद्धार्थ उनसे मारपीट करते है।
04:34 AM Jun 01, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
टीवी जगत के सबसे विवादित अभिनेताओं में से एक कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। सेल्फी मौसी के नाम से मशहूर कॉमेडियन ने साल 2017 कपिल शर्मा के शो से टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान बनायीं थी और फिर ये अचानक 4 महीने के लिए लापता हो गए।
Advertisement
Advertisement

गायब होने के बाद फिर से सिद्धार्थ ने टीवी पर वापसी की पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किये। सिद्धार्थ ने खुलासे में बताया की उनकी माँ उन्हें टार्चर करती है और उन्हें गलत दवाइयां देती है जिससे वो पागल हो जाये।

लेकिन इसके बाद सिद्धार्थ ने एक पॉजिटिव अप्प्रोच के साथ अपनी जिंदगी में वापसी की और उनका अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी से दोबारा रिश्ता भी जुड़ गया। अक्टूबर 2018 में दोनों ने सगाई कर ली थी।

अब एक बार फिर सिद्धार्थ की जिंदगी में उथल पुथल मच गयी है और सुबुही जोशी ने सिद्धार्थ से सगाई तोड़ दी है। साथ ही सुबुही ने ये आरोप भी लगाया है की सिद्धार्थ उनसे मारपीट करते है। यानी सिद्धार्थ पर घरेलु प्रताड़ना का केस भी लगाया गया है।

सुबुही ने मीडिया इंटरव्यू में बताया,” साल 2016 में हम दोनों अलग हो गए थे और तब उसने अपनी ममा को रिश्ता टूटने का जिम्मेदार बताया था। लेकिन सिद्धार्थ की माँ ही रिश्ता टूटने का जिम्मेदार नहीं थी, सिद्धार्थ के एटीट्यूड और बर्ताव भी बड़ी वजह थी।

सुबुही ने आगे कहा, ” मैंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की पर इस रिश्ते में बहुत दुःख था , वो छोटी छोटी बातों पर अपना आप खो देता था और हिंसक हो जाता था। वो हाथ उठाता है और चीजें फेंकता है।

वहीँ सिद्धार्थ ने इस रिश्ते में खुद को पीड़ित बताया और पुलिस को बताया की सुबुही ने उसे पहले मारा और उसे दूर हटाने के चक्कर में उसे चोट लगी। मैं झगड़ा खत्म करने के घर से निकल गया था पर मेरा फ़ोन वही रह गया था। जब मैं अपना फ़ोन लेने वापस आया तो सुबुही ने पुलिस बुला रखी थी।

सिद्धार्थ ने आगे कहा , ” ये सारा झगड़ा कमाया को लेकर है। जब में अच्छा कमाता था तो सुबुही मेरे साथ रहना चाहती थी पर अब में आर्थिक नुक्सान झेल रहा हूँ और मेरी कमाई नहीं है तो सुबुही मुझसे अलग होना चाहती है। हमारा काफी झगड़ा होता है और इसलिए मुझे लगता है की ये रिश्ता खत्म करना ही बेहतर है।

Advertisement

Join Channel