For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ami Je Tomar 3.0 सॉन्ग रिलीज, माधुरी दीक्षित और 'मंजुलिका' के बीच घमासान टक्कर, फैंस हुए इंप्रेस

‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित गाना ‘अमी जे तोमार 3.0’ रिलीज कर दिया है। एक मंच पर दो बेहतरीन अभिनेत्रियों विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की जुगलबंदी किसी सिनेमाई चमत्कार से कम नहीं है।

04:37 AM Oct 26, 2024 IST | Priya Mishra

‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित गाना ‘अमी जे तोमार 3.0’ रिलीज कर दिया है। एक मंच पर दो बेहतरीन अभिनेत्रियों विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की जुगलबंदी किसी सिनेमाई चमत्कार से कम नहीं है।

ami je tomar 3 0 सॉन्ग रिलीज  माधुरी दीक्षित और  मंजुलिका  के बीच घमासान टक्कर  फैंस हुए इंप्रेस

दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने लायक होगी क्योंकि दो बहुप्रतीक्षित और सफल फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त एक ही दिन यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। एक तरफ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है तो दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त ‘भूल भुलैया 3’ है। दोनों ही फिल्मों का प्रमोशन अपने चरम पर है। इसी बीच दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित गाना ‘अमी जे तोमार 3.0’ रिलीज कर दिया है। एक मंच पर दो बेहतरीन अभिनेत्रियों विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की जुगलबंदी किसी सिनेमाई चमत्कार से कम नहीं है।

‘अमी जे तोमार 3.0’ हुआ रिलीज

भूल भुलैया 3 का बहुप्रतीक्षित गाना आमी जे तोमार 3.0 25 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। गाने में मंजुलिका विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। मंजुलिका लुक में विद्या ने भूल भुलैया के सीन की याद दिला दी है, वहीं माधुरी अनारकली सूट पहनकर डांस मूव्स में विद्या को पीछे छोड़ रही हैं।

माधुरी-विद्या में दिखी टक्कर

अमी जे तोमार गाने में माधुरी दीक्षित को देखकर विद्या बालन के चेहरे का रंग उड़ जाता है।दोनों के बीच की टक्कर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि भूल भुलैया 3 में इनके बीच जरूर कोई इतिहास छिपा है। इतना ही नहीं गाने की शुरुआत भी सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म में दोनों के बीच क्या रिश्ता है, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल गाने को देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

सिंघम अगेन से भिड़ेगी भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म में विद्या और माधुरी के अलावा त्रिप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में हैं। रूह बाबा की भूमिका निभा रहे कार्तिक पहली बार त्रिप्ति डिमरी के साथ काम करेंगे, जो हॉरर फिल्म में राजकुमारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी टक्कर एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन से होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×