W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टॉक शो में साथ नजर आएंगे सानिया मिर्जा और शोएब मलिक, तलाक की खबरों के बीच पोस्टर हुआ वायरल

तलाक की खबरों के बीच अब खबर आई है कि सानिया और शोएब जल्द ही एक नए रियलिटी शो में साथ नजर आने वाले हैं। उर्दूफ्लिक्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया, “मिर्जा मलिक शो बहुत जल्द केवल उर्दूफ्लिक्स पर”

05:24 PM Nov 13, 2022 IST | Desk Team

तलाक की खबरों के बीच अब खबर आई है कि सानिया और शोएब जल्द ही एक नए रियलिटी शो में साथ नजर आने वाले हैं। उर्दूफ्लिक्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया, “मिर्जा मलिक शो बहुत जल्द केवल उर्दूफ्लिक्स पर”

टॉक शो में साथ नजर आएंगे सानिया मिर्जा और शोएब मलिक  तलाक की खबरों के बीच पोस्टर हुआ वायरल

टेनिस स्टार सानिया
मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिका बीते कुछ दिनों से
सुर्खियों में बने हुए हैं। पाकिस्तान मीडिया में दावा किया जा रहा है कि शोएब और
सानिया की शादीशुदा जिदंगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही ये स्टार कपल
तलाक लेने वाला है। तलाक की खबरों के बीच अब खबर आई है कि सानिया और शोएब जल्द ही एक नए रियलिटी शो में साथ नजर आने वाले
हैं।

Advertisement

Shoaib Malik Celebrates Rare Double ODI Feat With Wife Sania Mirza

Advertisement

दरअसल, पिछले एक हफ्ते से जहां सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलग होने की
अफवाहें इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही थी। वहीं अब दोनों के साथ एक रियलिटी शो में
नजर आने की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है जिसे देखकर लोग काफी कंफ्यूजन हो गए है
और उनका कहना है कि क्या तलाक की खबरें झूठी थीं और क्या ये सिर्फ एक पब्लिसिटी
स्टंट था।

Advertisement

बता दें कि 12 नवंबर की रात ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर
ऐलान किया कि सानिया और शोएब द मिर्जा मलिक शो में एक साथ नजर आएंगे। उर्दूफ्लिक्स ने शो का पोस्टर शेयर
किया है, पोस्टर में
सानिया और शोएब अपने कंधे पर हाथ रखे एक हरी दीवार के सामने खड़े दिख रहे हैं।
वहीं उनके पीछे बैकग्राउंड  में एक खिड़की
से बुर्ज खलीफा नजर आ रहा है।

11 Years of Sania-Shoaib Marriage and a Child Later, Their Twist to 'Give  Your Hand' Trend

उर्दूफ्लिक्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया, “मिर्जा मलिक शो बहुत जल्द केवल उर्दूफ्लिक्स पर” हालांकि
सानिया और शोएब दोनों में से किसी ने अभी तक शो को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं
किया है। वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और कपल के फैंस
उनके तलाक की खबरों को सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

Shoaib Malik and Sania Mirza talk up their new chat show - News | Khaleej  Times

वही पाक मीडिया में
दावा किया जा रहा था कि शोएब और सानिया के बीच सब ठीक नहीं चला रहा है और दोनों एक
दूसरे से अलग-अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं दावा तो यहां तक किया जा रहा था कि
शोएब ने सानिया को अपने शो के जरिए धोखा दिया था और उनके साथ एक पाक एक्ट्रेस का
नाम भी जोड़ा जा रहा था। हालांकि अभी तक सानिया और शोएब की तरफ से ना तो अपने
अलगाव की खबरों और ना नए रियलिटी शो को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान किया गया है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×