For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच हानिया आमिर को भारतीय फैंस का अनोखा तोहफा

तनाव के बावजूद हानिया को भारतीयों से मिला अनोखा उपहार

12:30 PM May 01, 2025 IST | Aishwarya Raj

तनाव के बावजूद हानिया को भारतीयों से मिला अनोखा उपहार

भारत पाक तनाव के बीच हानिया आमिर को भारतीय फैंस का अनोखा तोहफा

भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पानी की बोतलों से भरा बॉक्स भेजा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह तोहफा एक व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया है, जो दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव और हानिया की भारत में लोकप्रियता को दर्शाता है।

कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय फैंस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते दिख रहे हैं। हानिया आमिर, जो भारत में भी खासा लोकप्रिय चेहरा हैं, ने इस हमले पर संवेदना जताई थी। अब उनके भारतीय फैंस ने एक तरह से व्यंग्य और प्रेम के मिश्रण के साथ उन्हें यह ‘तोहफा’ भेजा है। यह मामला न सिर्फ इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है बल्कि यह मौजूदा भारत-पाक रिश्तों में तनाव और सोशल मीडिया की रचनात्मकता का दिलचस्प उदाहरण भी बन गया है।

पहलगाम आतंकी हमले से उपजा गुस्सा

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस हमले में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया गया और 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। हमले के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया और भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौते को लेकर सख्ती दिखा दी।

सिंधु जल समझौते पर भारत की रोक, पाकिस्तान में पानी का संकट

हमले के बाद भारत ने 1960 के सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला लिया। इस समझौते के तहत भारत, पाकिस्तान को कई नदियों का पानी देता है। अब इस आपूर्ति पर रोक से पाकिस्तान में संभावित जल संकट पैदा हो सकता है। इस परिस्थिति में सोशल मीडिया पर मजाक और व्यंग्य के तौर पर यह सवाल उठने लगा कि ‘क्या पाकिस्तान में अब पानी मिलेगा?’

हानिया आमिर को पानी भेजने वाले भारतीय फैंस का मज़ाकिया अंदाज़

इसी सवाल को लेकर भारतीय फैंस ने हानिया आमिर को एक प्रतीकात्मक तोहफा भेजा — पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स। इस वीडियो में यह दिखाया गया कि बॉक्स पर लिखा गया, “हानिया जी, आपने पानी पिया क्या?” यह तोहफा न केवल पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर तंज है, बल्कि हानिया की भारत में लोकप्रियता और फैंस की क्रिएटिविटी को भी दर्शाता है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir ने Sanya Malhotra से मांगी मदद, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘हेल्प’

 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, हानिया की चुप्पी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, हानिया आमिर ने अब तक इस ‘तोहफे’ पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन यह साफ है कि भारत में उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है और मौजूदा तनाव के बावजूद लोग व्यंग्य और प्यार दोनों के ज़रिए उन्हें याद कर रहे हैं। यह घटना मौजूदा राजनीतिक हालातों के बीच मनोरंजन और भावनाओं के दिलचस्प मेल का प्रतीक बन चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×