बढ़ते जलस्तर और पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत ने बगलीहार डैम के दो गेट खोले
पाकिस्तान के तनाव के बीच भारत ने डैम के गेट खोले
भारत ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बगलीहार डैम के दो गेट खोल दिए। इससे पहले पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण सभी गेट बंद कर दिए गए थे।
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में स्थित चेनाब नदी पर बने बगलीहार जलविद्युत परियोजना डैम के दो गेट खोल दिए। बताया जा रहा है कि यह कदम जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बारिश के कारण बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की ओर जलप्रवाह को नियंत्रित करने के लिए डैम के सभी गेट बंद कर दिए थे। भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के खिलाफ सैन्य और कूटनीतिक दोनों स्तरों पर जवाबी कदम उठाए हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। बुधवार तड़के लगभग 1:30 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक एक जवाबी हमला किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
25 मिनट का ऑपरेशन, आतंकी ढांचे को बनाया निशाना
अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन मात्र 25 मिनट के भीतर—1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच—अंजाम दिया गया। यह हमला उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर किया गया था, जिनका उपयोग भारत में हमलों की योजना और क्रियान्वयन के लिए किया जाता था। इन ठिकानों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे संगठनों से बताया जा रहा है, जिन्हें भारत में हुए कई हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है।
Operation Sindoor: 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी
भारत की सिंधु कूटनीति
भारत ने अब सिंधु जल संधि को भी अस्थायी रूप से रोक दिया है। चेनाब नदी, जिस पर बगलीहार डैम बना है, इस संधि का हिस्सा है। 1960 में हुई यह संधि भारत और पाकिस्तान के बीच झेलम, चेनाब, रावी, ब्यास और सतलुज नदियों के जल उपयोग अधिकारों को विभाजित करती है। पाकिस्तान की कृषि का एक बड़ा हिस्सा इन नदियों पर निर्भर करता है। बगलीहार डैम पहले भी इस संधि के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का विषय रह चुका है।