W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौतम गंभीर पर उठे सवालों के बीच सौरव गांगुली ने किया गंभीर बचाव, कहा- उन्हें वैसे ही रहने दो

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा, ‘उन्हें वैसे ही रहने दो’

07:02 AM Nov 18, 2024 IST | Anjali Maikhuri

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा, ‘उन्हें वैसे ही रहने दो’

गौतम गंभीर पर उठे सवालों के बीच सौरव गांगुली ने किया गंभीर बचाव  कहा  उन्हें वैसे ही रहने दो

जबसे भारतीय टीम श्रीलंका से वन डे सीरीज और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारी है तबसे भारत के हेड गौतम गंभीर पर कई सवाल उठ रहे यहाँ तक बात आगयी की उन्हें हेड कोच के पद से हटाने की खबरे भी उड़ने लगी वह जिस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हैं वह भी कुछ पूर्व क्रिकेटरों के बीच बहस का विषय बन गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मीडिया से उनकी बातचीत के बाद संजय मांजरेकर ने उन पर निशाना साधा था। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली नहीं चाहते कि गंभीर अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं और उन्होंने दूसरों को सलाह दी है कि वह जैसे हैं उन्हें वैसा ही रहने दें।

रेवस्पोर्ट्ज के साथ बातचीत के दौरान गांगुली ने गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि भारत के मुख्य कोच ऐसे ही हैं। गांगुली ने रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, स्टीव वॉ जैसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सितारों का उदाहरण दिया, जिनकी व्यक्तित्व शैली गंभीर की तुलना में समान थी। गांगुली ने कहा, ‘मैं बस इतना कहूंगा कि उन्हें वैसे ही रहने दो। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो कहा उसकी कुछ आलोचना देखी। वह ऐसे ही हैं, उन्हें उनके जैसे रहने दो। जब उन्होंने आईपीएल जीता था, तब भी वह ऐसे ही थे। तब आप उन पर गदगद हो रहे थे। सिर्फ इसलिए कि वह श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज हार चुके हैं, उनकी सीधी बात को आपने अच्छी तरह से नहीं लिया, लेकिन वह ऐसे ही हैं।’

गांगुली ने कहा, ‘और क्यों नहीं वह ऐसे हों? ऑस्ट्रेलियाई, जब से मैंने क्रिकेट देखा है, वे हमेशा से बात करने में कठिन रहे हैं। फिर चाहे वह स्टीव वॉ, पोंटिंग या मैथ्यू हेडन हों, वे इसी तरह से खेलते रहे हैं। इसलिए गंभीर ने जो कहा है उसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह ऐसे ही हैं और वह लड़ना जानते हैं। वह प्रतिस्पर्धा करना जानते हैं, इसलिए हमें उन्हें मौका देना चाहिए। अभी दो या तीन महीने ही हुए हैं और आप उन पर फैसला सुना रहे हैं।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिकी पोंटिंग पर गंभीर का कटाक्ष भी बहस का विषय बन गया था। हालांकि, गांगुली का मानना है कि लोगों को उन्हें अपनी बात कहने का मौका देना चाहिए क्योंकि वह ऐसे ही हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं। उन्हें जो कुछ भी पसंद है उसे कहने दें, क्योंकि इससे उन्हें मदद मिलेगी। अंतत: आपको ही जाकर कड़ी मेहनत करनी होती है। यह ऐसा ही है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ सदियों से ऐसा होता आ रहा है। यह इस सीरीज को और भी अधिक प्रतिस्पर्धी बनाता है और लोगों द्वारा और भी ज्यादा अनुसरण किया जाता है। तो इसे रहने देते हैं। गंभीर को मौका देते हैं। आपने उन्हें नौकरी दे दी है। दो महीने में आप उन पर फैसला नहीं सुना सकते। मुझे पता है कि अगले कुछ महीने, यह उनके लिए बहुत कठिन होगा। ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच, फिर चैंपियंस ट्रॉफी। यह गंभीर के व्यक्तित्व के बारे में फैसला करेगा। इसलिए मेरे नजरिए से उन्हें एक मौका दीजिए और उनके साथ ज्यादा सख्ती नहीं बरतना चाहूंगा।’

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×