टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

निया शर्मा संग लिंकअप के बीच पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर कर दिया गर्लफ्रेंड के नाम का ऐलान

‘अनुपमा’ एक्टर पारस कलनावत से फैंस ने उनकी लव लाइफ को सवाल किया। फैंस ने उनसे सवाल किया कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है, इसपर एक्टर भी करारा जवाब देने से जरा भी पीछे नहीं हटे।

06:03 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

‘अनुपमा’ एक्टर पारस कलनावत से फैंस ने उनकी लव लाइफ को सवाल किया। फैंस ने उनसे सवाल किया कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है, इसपर एक्टर भी करारा जवाब देने से जरा भी पीछे नहीं हटे।

टीवी के मशहूर सीरियल अनुपमा से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले
एक्टर पारस कलनावत शो छोड़ने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर
ने
अनुपमाके जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं
छोड़ी है। पारस कलनावत
 को हर कोई अब समर
के नाम से ही जानता है। लेकिन कुछ ही दिनों पहले पारस कलनावत ने
अनुपमाअलविदा कह दिया था। पारस अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चाओं
के बाजार में बने हुए है और इसी कड़ी में एक्टर ने सरेआम अब अपनी गर्लफ्रेंड के
नाम का ऐलान भी कर दिया है।

Advertisement

बता दें कि इन दिनों पारस कलनावत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह
अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में
उन्होंने इंस्टाग्राम पर
आस्क मी एनिथिंग
सेशन शुरू किया, जिसमें उनसे फैंस ने कई तरह के सवाल किये। एक फैन ने तो
पारस कलनावत से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी पूछ लिया।

दरअसल, अनुपमाके एक्स समर यानी
पारस कलनावत से फैन ने सवाल किया
,
आपकी फिल्हाल गर्लफ्रेंड
कौन है
?” इस बात का जवाब देने से पारस कलनावत जरा भी नहीं कतराए।
उन्होंने सवाल के जवाब में कहा
, “नाच ही मेरी माशुका है और नाच ही मेरा फितूर
है।” एक्टर की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

बता दें कि पारस कलनावत एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक शानदार डांसर भी हैं।
खास बात तो यह है कि एक्टर जल्द ही कलर्स के डांस रिएलिटी शो
झलक दिखला जा 10में भी आने वाले
हैं। वैसे पिछले काफी वक्त से एक्टर का नाम टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा
के साथ जोड़ा जा रहा है। निया भी झलक दिखला जा में अपने डांस का तड़का लगाती नजर
आने वाली हैं।

Advertisement
Next Article