W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉकडाउन के बीच बाप की अंतिम अरदास के लिए सरकार से नहीं ली अनुमति , भीड़ जुटाने का मामला दर्ज होने के बाद दोनों पुत्र गिरफ्तार

पंजाब के महानगर लुधियाना स्थित पॉश इलाके अग्र नगर में 2 भाईयों द्वारा अपने मृत पिता की रस्म पगड़ी और अंतिम अरदास के लिए रखे गए

11:08 PM May 27, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब के महानगर लुधियाना स्थित पॉश इलाके अग्र नगर में 2 भाईयों द्वारा अपने मृत पिता की रस्म पगड़ी और अंतिम अरदास के लिए रखे गए

लॉकडाउन के बीच बाप की अंतिम अरदास के लिए सरकार से नहीं ली अनुमति   भीड़ जुटाने का मामला दर्ज होने के बाद दोनों पुत्र गिरफ्तार
लुधियाना : पंजाब के महानगर लुधियाना स्थित पॉश इलाके अग्र नगर में 2 भाईयों द्वारा अपने मृत पिता की रस्म पगड़ी और अंतिम अरदास के लिए रखे गए भोग के अवसर पर निर्धारित भीड़ जुटाने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन ने दोनों पुत्रों को गिरफतार कर लिया।  जानकारी के मुताबिक मोके पर मौजूद लोगों ने ना ही चेहरों पर मास्क पहना बल्कि सामाजिक दूरी को दरकिनार करते हुए इकटठ किया। सूचना मिलने पर थाना सराभा नगर पुलिस मोके पर पहुंची तो कार्यवाही को अंजाम करते हुए हिरासत में लिया। 
एएसआइ जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान अग्र नगर निवासी राजीव गर्ग तथा पवन गर्ग के रूप में हुइ।  पुलिस को सूचना मिली कि कम्यूनिटी सेंटर में उक्त आरोपित अपने स्वर्गवासी पिता की रस्म करवा रहे हैं। जहां उन दोनों ने लोगों की भीड़ इक_ी कर रखी है। उन लोगों ने न तो फिजिकल डिस्टेंस रखा है और न ही मास्क पहने हैं। सूचना के आधार पर दबिश देकर जब उनसे पूछताछ की गई तो वो कोई परमिशन भी पेश न कर सके। जिसके चलते उक्त कार्रवाई की गई।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×