भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इटली ने भी दिखाया रंग! PAK के साथ कर ली ये डील
भारत-पाक तनाव के बीच इटली की PAK से खास डील
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच इटली ने पाकिस्तान के साथ संसदीय सहयोग समझौता किया है। इस कदम को भारत में धोखा माना जा रहा है, क्योंकि इटली के प्रधानमंत्री ने पहले भारत को मित्र बताया था। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच संसदीय संपर्क को औपचारिक रूप दिया जाएगा।
Italy and Pakistan deal: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हाल ही में आए तनाव के बाद भारत को उन देशों की असलियत पता चल रही है जो अब तक दोस्ती का दिखावा करते रहे हैं. तुर्किये और अजरबैजान के बाद अब इटली ने भी अपनी असल सोच सामने रख दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इटली ने पाकिस्तान के साथ एक नया संसदीय सहयोग समझौता किया है. पाकिस्तान की सीनेट के अध्यक्ष सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने इटली के निचले सदन के अध्यक्ष लोरेंजो फोंटाना से मुलाकात की. इस बैठक में दोनों देशों के बीच संसदीय आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर सहमति बनी. इसके साथ ही अफगानिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा हुई.
अफगानिस्तान को बताया ‘भाईचारा वाला देश’
गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान को एक भाई की तरह देखता है और चाहता है कि वहां शांति, स्थिरता और समृद्धि बनी रहे. यह बयान ऐसे समय आया है जब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है.
ग्रीस में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
पाकिस्तान के निमंत्रण पर प्रतिक्रिया
इटली के अध्यक्ष फोंटाना ने बताया कि वे पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक का निमंत्रण स्वीकार करेंगे और पाकिस्तान का दौरा करेंगे. दोनों देशों के बीच संसदीय संपर्क को औपचारिक रूप देने के लिए जल्द एक समझौता किया जाएगा. इसके तहत प्रतिनिधिमंडल एक-दूसरे के देश में यात्रा कर सकेंगे.
मेलोनी का रवैया बना चर्चा का विषय
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “मित्र” बताया है, लेकिन अब उनके देश द्वारा पाकिस्तान के साथ बढ़ती निकटता को लेकर भारत में सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह भारत के प्रति धोखा है और इस पूरे घटनाक्रम से भारत को यह समझ आने लगा है कि उसके असली सहयोगी कौन हैं.