W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lawrence Bishnoi से धमकियों के बीच Salman Khan के पिता ने खरीदी करोड़ों की कार, खौफ में परिवार

Bishnoi गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान के बाद अब सलीम खान ने भी करोड़ों की चमचमाती नई कार खरीदी है

04:06 AM Oct 30, 2024 IST | Anjali Dahiya

Bishnoi गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान के बाद अब सलीम खान ने भी करोड़ों की चमचमाती नई कार खरीदी है

lawrence bishnoi से धमकियों के बीच salman khan के पिता ने खरीदी करोड़ों की कार  खौफ में परिवार

हिंदी फिल्मों के एक्टर सलमान खान और उनके परिवार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी पर इसी गैंग ने हमला किया और उनकी जान भी चली गई. इस गैंग के लोग लगातार सलमान और उनके करीबियों को धमका रहे हैं. परिवार की सुरक्षा और मजबूत करने की कोशिशों के बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है. धनतेरस के दिन सलीम खान के घर के बाहर नई कार दिखी और बताया जा रहा है कि परिवार ने ये कार खरीदी है. 

सलीम खान को भी मिल चुकी है धमकी

सलमान खान के पिता सलीम खान को भी बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बार धमकी मिल चुकी है. एक बार सलीम खान पिछले साल सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तो उस दौरान उन्हें वहीं बेंच पर धमकी भरी चिठ्ठी मिली थी.

सलीम खान की नई कार

सलीम खान ने Mercedes Benz GLS नई कार खरीदी है. व्हाइट टोन्ड की ये कार कल एक्टर के बांद्रा स्थित घर के बाहर देखी गई. कार वाले की रिपोर्ट के मुताबिक, Mercedes Benz GLS की मौजूदा कीमत 1.32 करोड़ रुपये है. इस नई कार की पूजा की गई थी और माला पहनाई गई थी. वहीं, बताया जा रहा है कि सलमान खान ने दुबई से एक्सचेंज में 2 करोड़ की बुलेटफ्रुफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीद रखी है. 

कुछ महीने पहले सलमान खान को टार्गेट बनाते हुए इसी बिश्नोई गैंग की तरफ से बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग भी गई थी. इस सिलसिले में गिरफ्तारियां भी हुई हैं. 

काले हिरण शिकार मामले में गैंगस्टर बिश्ननोई सलमान खान को माफी मांगने के लिए कह रहा है. कई मौकों पर अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान को इस शिकार के लिए माफी मांगनी होगी नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा. कहा जाता है कि काला हिरण से बिश्नोई समाज को काफी लगाव होता है. वहीं सलीम खान ने पिछले दिनों कहा था सलमान खान ने कोई शिकार नहीं किया है, ऐसे में वो माफी क्यों मांगे. 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×