JEE-NEET परीक्षाओं पर केन्द्र सरकार का रूख छात्र विरोधी : बालासाहेब थोराट
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाएं कराने पर अडिग केन्द्र सरकार की शुक्रवार को निंदा की।
07:22 PM Aug 28, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाएं कराने पर अडिग केन्द्र सरकार की शुक्रवार को निंदा की।
Advertisement
Advertisement
परीक्षाओं का आयोजन कराने संबंधी केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी अभियान के तहत यहां एक विरोधी रैली में थोराट ने मांग की कि नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित किया जाना चाहिए। थोराट ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस का संकट अभी बना हुआ है और केन्द्र की मोदी सरकार जेईई-नीट परीक्षाओं को कराने पर अड़ी हुई है।
Advertisement
लाखों छात्र और उनके माता-पिता उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं लेकिन मोदी सरकार परीक्षा को स्थगित करने के लिए तैयार नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि जेईई-नीट परीक्षाओं पर केन्द्र का यह रूख छात्र विरोधी है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
थोराट ने दावा किया, ‘‘जेईई परीक्षा देने के लिए 8.5 लाख से अधिक छात्र हैं, और ऐसे में जब इतनी बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने एक साथ आयेंगे तो कोरोना वायरस संक्रमण के (फैलने) की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है।’’ उन्होंने बिहार और असम में बाढ़ को भी एक और बाधा बताया। यहां आजाद मैदान में हुई विरोध रैली में कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ और अन्य नेता शामिल हुए।

Join Channel