जम्मू : CRPF के 83वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए अमित शाह, परेड की ली सलामी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) अपना 83वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित सीआरपीएफ परेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए।
11:49 AM Mar 19, 2022 IST | Desk Team
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज अपना 83वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित सीआरपीएफ परेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। परेड की सलामी लेने के बाद गृहमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देश में सीआरपीएफ जवानों की भूमिका की प्रशंसा की।
Advertisement
परेड को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी CRPF का वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाए। इसके पीछे उद्देश्य ये हैं कि देश और सीमाओं की सुरक्षा में लग हुए CRPF संगठन अलग-अलग हिस्सों में जाकर देश की जनता से आत्मीयता का संबंध बनाए।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने लंबे समय से भारत में लोगों को सुरक्षा और सुरक्षा की भावना प्रदान करने का काम किया है। सीआरपीएफ जवानों ने देश में मुश्किल हालात में लोगों को राहत की सांस दी। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और निष्पक्ष चुनाव एक लोकतांत्रिक देश की आत्मा है। जब भी भारत में लोकसभा या विधानसभा चुनाव होते हैं, सीआरपीएफ देश भर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में, नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधान मंत्री बनने के बाद, जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार हुआ है। जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी उपलब्धि वह अपार सफलता है जो हमारे बलों ने राज्य में आतंकवाद को नियंत्रित करने में हासिल की है।
दिल्ली से बाहर पहली बार आयोजित हुआ CRPF स्थापना दिवस समारोह
ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बाहर जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री आगामी अमरनाथ यात्रा और प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे।
Advertisement