गृह मंत्री Amit Shah के बिहार दौरे में बदलाव, जानें कब जाएंगे पुनौराधाम
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है। बिहार चुनाव साधने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah बिहार दौरे पर जाएंगे। उनके बिहार दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। पहले अमित शाह का पटना जाने का कार्यक्रम 7 अगस्त को था, लेकिन अब उनका कार्यकर्म बदलकर 8 अगस्त हो गया है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और वरिष्ठ नेता बिहार में ताबड़तोड़ रैली और जनसभा कर रहे हैं।
पुनौराधाम का दौरा
गृह मंत्री Amit Shah 8 अगस्त को दरभंगा होते हुए पुनौराधाम जाएंगे। बता दें कि पहले उनका 7 अगस्त की शाम को पटना जाने का कार्यक्रम था, इस दौरान भाजपा के नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे। अगले दिन 8 अगस्त को अमित शाह सीतामढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन पूरे कार्यक्रम में बदलाव के बाद वे 8 अगस्त को सीधे पुनौराधाम जाएंगे। साथ ही माता जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
पुनौराधाम का विकास
बिहार में चुनाव के दौरान जनता को करोड़ों की सौगात दी जा रही है। बता दें कि बिहार के पुनौराधाम के विकास के लिए राज्य सरकार तेज गति से कार्य कर रही है। पिछले साल नवंबर में बिहार कैबिनेट की बैठक में सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर के पर्यटकीय विकास के लिए संरचनाओं के निर्माण के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी।
मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण
CM नीतीश कुमार ने बताया था कि पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है। माता सीता के मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का भी गठन किया गया है। सीतामढ़ी को विकसित किए जाने के लिए भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है।
ALSO READ: Bihar SIR Updates: 65 लाख लोगों के नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब