W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बटन इतनी तेज दबाओ, करंट इटली तक लगे', पहले फेज के मतदान में बाद जमुई में अमित शाह की दहाड़

03:24 PM Nov 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya
 बटन इतनी तेज दबाओ  करंट इटली तक लगे   पहले फेज के मतदान में बाद जमुई में अमित शाह की दहाड़
Amit Shah in Jamui
Advertisement

Amit Shah in Jamui: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद दावा किया कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। जमुई रैली में भीड़ के जोश को देखते हुए अमित शाह ने कहा कि 11 नवंबर को जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे। बिहार के जमुई में जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव के पहले चरण में ही डंके की चोट पर ये ऐलान कर दिया है कि 'जंगलराज' भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर आना चाहता है, लेकिन हम उसे आने नहीं देंगे।

Bihar Election 2025: शाह ने कहा लालू की सरकार ने बिहार को बनाया कंगाल

Amit Shah in Jamui
Amit Shah in Jamui (credit-sm)

राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में बारात आती थी, तो बारात के साथ ही उगाही के लिए कुछ लोग कट्टा लेकर आ जाते थे। फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार होते थे, 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए। इस जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिए और बिहार को गरीब बनाने का काम किया।

Amit Shah speech Bihar: जंगलराज को नीतीश कुमार ने खत्म किया

Amit Shah speech Bihar
Amit Shah speech Bihar

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "नीतीश कुमार ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है। मोदी जी ने 10 साल के अंदर बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर, रोड, पुल, पुलिया, बिजली के कारखाने, गन्ने की फैक्ट्रियां, इथेनॉल और खाद की फैक्ट्रियां लगाकर विकास की शुरुआत की है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगले 5 साल बिहार को विकसित बनाने के 5 साल हैं।

लालू राज में जमुई लाल खून में सना था-अमित शाह

रैली के दौरान बिहार में नक्सवाद पर कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "एक जमाने में पूरा जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ था। यहीं नक्सलवादियों ने अपना अड्डा बना रखा था। 150 नक्सलियों ने धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक करके ती न यात्रियों की हत्या कर दी थी। गया, औरंगाबाद और जमुई में इनका ही दबदबा था।"

Amit Shah in Jamui:पीएम मोदी का जिक्र करते हुए क्या बोलें गृहमंत्री?

Amit Shah in Jamui
Amit Shah in Jamui

अमित शाह ने आगे कहा, "ये मोदी जी का ही काम है कि उन्होंने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया। बिहार के कुछ जिले ऐसे थे, जहां 3 बजे तक ही मतदान होता था। नक्सलवाद समाप्त हुआ और इस बार 5 बजे तक वोटिंग तक हो रही है। यहां का चोरमारा गांव, जो मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर है, वो 25 साल के बाद नक्सलमुक्त हुआ है।" मतदाताओं से अमित शाह ने कहा कि अगर आपसे जरा भी गलती हुई और आप कमल छाप या तीर छाप से जरा भी इधर-उधर गए तो फिर से जंगलराज आने वाला है।

ये भी पढ़ें:“बिहार को बनाएंगे विकसित राज्य”, बंपर वोटिंग के बाद सीएम नीतीश ने दी प्रतिक्रिया; जानें ट्वीट कर क्या कुछ बोले?

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×