For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमित शाह ने पुंछ के मंदिर और गुरुद्वारे में टेका मत्था, पाक को दिया कड़ा संदेश

पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद पुंछ में शाह की पूजा…

03:15 AM May 31, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद पुंछ में शाह की पूजा…

अमित शाह ने पुंछ के मंदिर और गुरुद्वारे में टेका मत्था  पाक को दिया कड़ा संदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पुंछ स्थित उस गुरुद्वारे और मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने गोलाबारी की थी। पाकिस्तान की इस गोलाबारी में दोनों धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंची थी। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तानी गोलाबारी में प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात भी की। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने एलओसी के करीब गुरुद्वारा सिंह सभा और गीता भवन मंदिर में दर्शन-पूजन किए। इसके साथ ही पुंछ जाकर गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की भी कोशिश की।

पुंछ के मंदिर और गुरुद्वारे में शाह ने टेका मत्था

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में क्षतिग्रस्त पुंछ स्थित गीता भवन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे कुकृत्य करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, पाक-प्रायोजित आतंकवाद के जवाब में भारत की कार्रवाई से हताश पाकिस्तान ने गुरुद्वारे को निशाना बनाया। इस हमले में नुकसान झेलने वाले पुंछ स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेककर सिख संगत से भेंट की। मोदी सरकार अपने नागरिकों और भूमि पर हुए किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित है।

पाक हमले में प्रभावित लोगों से मिले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तानी गोलाबारी में प्रभावित लोगों से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकी अड्डों पर हुए हमलों से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के रिहायशी इलाकों, गुरुद्वारों और मंदिरों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इन कायराना कृत्यों में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया, आज उनसे मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे। मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा है।

पुंछ में अमित शाह का संबोधन

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुंछ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति है कि हर आतंकी हमले का जवाब कठोरता और तत्परता से दिया जाएगा। पहली बार भारत की सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी हेडक्वार्टर को नष्ट कर दिया। यह करारा जवाब समग्र भारत की जनता की ओर से दिया गया। पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से लिए गए निर्णय, हमारी एजेंसियों की सटीक सूचनाओं और सेना के अद्भुत साहस और अचूक मारक क्षमता के कारण यह संपन्न हो पाया कि सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी हताहत हुए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×