For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'81,000 से अधिक नौकरियां सृजित हुई', उत्तराखंड निवेश महोत्सव में बोले अमित शाह

01:13 PM Jul 20, 2025 IST | Neha Singh
 81 000 से अधिक नौकरियां सृजित हुई   उत्तराखंड निवेश महोत्सव में बोले अमित शाह
Uttarakhand

Uttarakhand: केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्राप्ति और राज्य सरकार द्वारा 1,271 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर आयोजित 'उत्तराखंड निवेश महोत्सव - 2025' को संबोधित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, गृह मंत्रालय ने बताया।

Uttarakhand की चोटियां आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक पहुंचाती हैं

'उत्तराखंड निवेश महोत्सव 2025' को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी वह उत्तराखंड आते हैं, तो नई ऊर्जा के साथ लौटते हैं। उत्तराखंड में कदम रखते ही उन्हें चार धामों में विराजमान देवताओं, पवित्र नदियों गंगा और यमुना और इस भूमि में अध्यात्म की ज्योति को प्रज्वलित रखने वाले संतों का आशीर्वाद मिलता है। शाह ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) को "देवभूमि" कहना सही है, क्योंकि इसकी पर्वत चोटियाँ न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक पहुंचाती हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

'उत्तराखंड प्रकृति और संस्कृति का एक अनूठा संगम'

अमित शाह ने कहा  "यहां निवास करने वाले ऋषियों और मुनियों ने हज़ारों वर्षों से गंगा के साथ बहती भारतीय संस्कृति को शुद्ध और संरक्षित करने का काम किया है। साथ ही, उत्तराखंड(Uttarakhand) की नदियां लगभग आधे भारत को पेयजल और सिंचाई प्रदान करती हैं, जिससे जीवन चलता है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड प्रकृति और संस्कृति का एक अनूठा संगम है।" अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित 2023 के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बताया कि राज्य को 3.56 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन प्राप्त हुए हैं, तो उन्होंने कहा था कि समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है - उन्हें ज़मीनी स्तर पर लागू करना ही असली चुनौती है।

Uttarakhand में 'एक लाख करोड़ का निवेश'

शाह ने कहा कि आज उत्तराखंड (Uttarakhand) में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश एक वास्तविकता बन गया है। उन्होंने कहा कि स्थल-रुद्ध और पहाड़ी क्षेत्रों में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जितना ही चुनौतीपूर्ण है। हालाँकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद और पारंपरिक धारणाओं को तोड़ते हुए, राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश सफलतापूर्वक लाया है। विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि इन निवेशों के साथ-साथ, उत्तराखंड में 81,000 से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है।

ये भी पढ़ेंः- मानसून सत्र से पहले आज सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष से मांगा सहयोग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×