For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमित शाह का ऐलान - गुजरात विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी BJP

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी।

03:33 PM Oct 24, 2022 IST | Ujjwal Jain

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी।

अमित शाह का ऐलान   गुजरात विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी bjp
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी। हालांकि उम्मीदवार की जीत की क्षमता पर विचार किया जाएगा।
Advertisement
रविवार शाम वड़ोदरा में मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में शाह ने कहा कि टिकट के लिए उम्मीदवार के जीतने की क्षमता ही एकमात्र मापदंड है, पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगा। लेकिन पार्टी नए चेहरों को कम से कम 25 फीसदी टिकट देगी।
शाह ने कहा कि पार्टी अगर अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा जीतने की क्षमता होगी तो पार्टी तीन-चार बार से निर्वाचित हो रहे उम्मीवारों को टिकट दे सकती है।राज्य में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थीं।
चुनाव में आप की मौजूदगी पर टिप्पणी करते हुए शाह ने कहा कि अतीत में पार्टियों को वोट बांटने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पड़ता था, उस जगह को आप द्वारा बदल दिया जाएगा, निर्दलीय उम्मीदवार गंभीरता से चुनाव नहीं लड़ते थे, लेकिन मतगणना तक आप गंभीरता से चुनाव लड़ेगी।
Advertisement
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आप कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाएगी, इससे भाजपा को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने 5,000 से कम अंतर के साथ लगभग 35 सीटें जीती थीं, 2022 के चुनाव में आप की उपस्थिति के साथ इन 35 सीटों पर भाजपा का अंतर बढ़ जाएगा।
शाह ने कहा कि यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है और लोग भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट करेंगे और कांग्रेस विपक्ष में रहेगी।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×