अमित शाह का बिहार दौरा : पटना में भव्य स्वागत, चुनावी रणनीतियों पर होगी चर्चा
अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत शनिवार देर शाम पटना पहुंचे…
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत शनिवार देर शाम पटना पहुंचे। उनके स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार अभिनंदन किया। पटना हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
भव्य स्वागत की तैयारियां
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन से पहले ही पटना हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई थी। उनके पहुंचते ही प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका अंगवस्त्र और फूलों की माला देकर स्वागत किया। पटना शहर को भाजपा के झंडों, पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया था, जबकि जगह-जगह तोरण द्वार भी लगाए गए थे।
बैठकों का दौर
अमित शाह शनिवार को पटना स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों, विधान पार्षदों और राज्य व केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा, भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर गहन चर्चा की जाएगी।
लालू यादव के गढ़ में जनसभा
अपने दौरे के दूसरे दिन अमित शाह राजद प्रमुख लालू यादव के गृह जिला गोपालगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह सहकारिता विभाग के एक विशेष कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और बिहार के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।
नीतीश कुमार से मुलाकात और एनडीए की बैठक
अमित शाह के इस दौरे के दौरान उनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात प्रस्तावित है। इसके अलावा, वह एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा होगी।
सम्राट चौधरी का स्वागत संदेश
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए अमित शाह के स्वागत की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा,
“मगध की महान भूमि पर आदरणीय अमित शाह का अभिनंदन। भारत के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज मगध की गौरवशाली एवं ऐतिहासिक धरती पर अंगवस्त्र भेंटकर हार्दिक स्वागत, सादर वंदन एवं अभिनंदन किया।”
अमित शाह का दौरा बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण
अमित शाह के इस दौरे को बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए।