Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Amitabh Bachchan Birthday: Amitabh Bachchan मना रहे है आज 83वां जन्मदिन, चलिए आपको भी बताते है Big- B की वो फिल्में जो है यादगार

11:33 AM Oct 11, 2025 IST | Anjali Dahiya
Amitabh Bachchan Birthday( Source: Social Media)

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक कहे जाने वाले Amitabh Bachchan आज 11 अक्तूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने हर दौर में बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने कई किरदारों से ट्रेंड सेट किया है। कई बार उनके हिसाब से फिल्में लिखी तक गईं हैं। जैसे-जैसे अमिताभ की उम्र बढ़ती गई, वैसे-वैसे उन्होंने अपने किरादर बदले। अमिताभ के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कि उनकी कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा यादगार रही हैं।

Amitabh Bachchan Birthday

Big- B की वो फिल्में जो है यादगार

1. Kabhi Khushi Kabhie Gham

Advertisement
Amitabh Bachchan Birthday( Source: Social Media)

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' एक पारिवारिक फिल्म थी। इसमें उन्होंने परिवार के सबसे बड़े और जिम्मेदार शख्स का किरदार निभाया था। कई बुजुर्ग लोगों ने Amitabh Bachchan के इस किरदार से खुद को रिलेट किया। फिल्म में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और काजोल भी थीं।

2. Don

Amitabh Bachchan Birthday( Source: Social Media)

साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'डॉन' में Amitabh Bachchan ने एक ताकतवर गैंगस्टर का किरदार निभाया था। हिंदी सिनेमा में शायद यह पहली बार था जब फिल्म में एक अपराधी को हीरो की तरह दिखाया गया था। इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि फरहान अख्तर ने इसका रीमेक बनाया। ये फिल्में 'डॉन: द चेज बिगिन्स अगेन (2006)' और 'डॉन 2 (2011)' हैं।

3. Sholey

Amitabh Bachchan Birthday( Source: Social Media)

साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' मील का पत्थर है। इस फिल्म में Amitabh Bachchan ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जो मनमौजी रहता है। बाद में वह एक बड़े मकसद पर काम करता है। वह धर्मेंद्र के साथ मिलकर अपराधी गब्बर को सबक सिखाते हैं। फिल्म में उनके किरदार की सबसे यादगार बात यह रही कि उनके पास जो सिक्का होता है, उसमें दोनों तरफ एक ही निशान होता है। फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र भी थे।

4. Coolie

Amitabh Bachchan Birthday( Source: Social Media)

Amitabh Bachchan की "कुली" 1983 एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें उन्होंने रेलवे कुली इकबाल असलम खान का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर, वहीदा रहमान और कादर खान जैसे कलाकार थे और यह मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित थी। यह फिल्म अपने गानों, डायलॉग्स और अमिताभ बच्चन के लाल शर्ट वाले स्टाइल के लिए आज भी यादगार है। और यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी उपलब्ध है।

5. Zanjeer

Amitabh Bachchan Birthday( Source: Social Media)

Amitabh Bachchan की फिल्म जंजीर 1973 एक एक्शन क्राइम फ़िल्म है, जिसका निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था और पटकथा सलीम-जावेद ने लिखी थी। इस फ़िल्म में अमिताभ ने "एंग्री यंग मैन" की छवि दी। अमिताभ बच्चन की यह फिल्म अब OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पर देखी जा सकती है।

6. Piku

Amitabh Bachchan Birthday( Source: Social Media)

पीकू फिल्म को भी लोगों ने खूब प्यार किया था, ये फिल्म साल 2015 में आई थी, जिसको लोगों ने देखना खूब पसंद भी किया था। सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी।

Also Read: Parineeti Chopra से लेकर Shilpa Shetty तक Bollywod हसीनाओं ने इस अंदाज में मनाया Karwa Chauth

Advertisement
Next Article