W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amitabh Bachchan ने Operation Sindoor पर तोड़ी चुप्पी, बोले: तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा...

अमिताभ बच्चन ने सेना के जज्बे को दी सलामी

04:25 AM May 11, 2025 IST | Yashika Jandwani

अमिताभ बच्चन ने सेना के जज्बे को दी सलामी

amitabh bachchan ने operation sindoor पर तोड़ी चुप्पी  बोले  तू न थमेगा  तू न मुड़ेगा
Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के साहस को सलामी दी। उन्होंने पहलगाम हमले की पीड़ा को साझा करते हुए आतंकियों की क्रूरता की निंदा की। बच्चन ने अपने पिता की कविता का जिक्र करते हुए सेना के जज्बे को सराहा और लिखा, ‘तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा, तू न झुकेगा। जय हिन्द की सेना।’

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में चर्चा बनी हुई है। इस बीच जहां बॉलीवुड के कई सितारे सेना के समर्थन में सामने आए, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर न केवल आतंकियों की क्रूरता पर गुस्सा जाहिर किया है, बल्कि भारतीय सेना के जज्बे को भी सलामी दी है।

पहलगाम हमले का किया जिक्र

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। उस दौरान आतंकवादियों ने टूरिस्ट का धर्म पूछकर आम लोगों पर गोलियां चलाईं। इस दर्दनाक घटना के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी

वहीं पहलगाम हमले के करीब 19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने आतंकियों की बर्बरता का जिक्र करते हुए एक पीड़ित महिला की व्यथा को उजागर किया। बच्चन ने लिखा, “छुट्टियां मना रहे एक निर्दोष पति-पत्नी को बाहर घसीटा गया। पति को नग्न कर उसका धर्म पूछकर उसे गोली मार दी गई। पत्नी गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उस दरिंदे का दिल नहीं पसीजा। जब महिला ने कहा ‘मुझे भी मार दो’, तो उसने जवाब दिया, ‘नहीं, तू जाकर सबको बता…’।”

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता की एक पंक्ति को याद करते हुए लिखा, “‘है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया।’ और उसे सिंदूर मिल गया— ऑपरेशन सिंदूर।”

भारतीय सेना को दी सलामी

अपने पोस्ट के अंत में बच्चन ने भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए लिखा,“जय हिन्द, जय हिन्द की सेना। तू न थमेगा, तू न मुड़ेगा, तू न झुकेगा। कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ। अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!”

यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट वायरल हो गया है। हालांकि जहां कुछ यूजर्स ने उनकी भावनाओं की सराहना की, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें देरी से प्रतिक्रिया देने के लिए आलोचना का निशाना बनाया। एक यूजर ने लिखा,“बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते।” वहीं दूसरे ने कहा, “लगता है यह पोस्ट दबाव में आकर लिखा गया है।” हालांकि बिग बी के फैंस ने उनके जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि सेना के समर्थन में वे उनके साथ खड़े हैं।

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×