अमिताभ बच्चन की इस बिंदास एक्ट्रेस ने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कहकर छोड़ दिया था देश, देखिये तस्वीरें !
हिट फिल्म के बाद किमी काटकर तीन, चार फिल्मों में दिखाई दीं और फिर उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आज हम आपको यही बताने जा रहे है की किमी काटकर ने अचानक बॉलीवुड को अलविदा क्यों कहा और अब वो कहाँ है।
07:21 AM Jun 30, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोविंग इतनी जबरदस्त है की लोगों की उनकी अधिकतर फ़िल्में, डायलॉग और गाने तक याद है। अमिताभ के सुपरहिट गानों में से एक है ‘जुम्मा… चुम्मा दे दे’। इस हिट गाने में अमिताभ के साथ किमी काटकर थी।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
अमिताभ और किमी पर फिल्माए गए इस गाने ने तो खूब लोकप्रियता बटोरी और अमिताभ को भी याद रखा पर किमी काटकर अब कहाँ ये बात फैंस नहीं जानते। साल 1991 में आयी फिल्म ‘हम’ के इस गाने से किमी ककातकर मशहूर तो हुई पर करियर को गति नहीं मिली।

इस हिट फिल्म के बाद किमी काटकर तीन, चार फिल्मों में दिखाई दीं और फिर उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आज हम आपको यही बताने जा रहे है की किमी काटकर ने अचानक बॉलीवुड को अलविदा क्यों कहा और अब वो कहाँ है।

11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर ने साल1985 में ‘पत्थर दिल’ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उस समय उन्होंने अपनी इमेज बॉलीवुड में बिंदास गर्ल की बनायीं। उनका करियर भले ही छोटा रहा पर उन्होंने अपनी बोल्डनेस से सबको हैरान कर दिया था।

फिल्म टार्ज़न में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे जिसके लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते है। इसके बाद उन्होंने ‘वर्दी’, ‘दरिया दिल’, ‘मर्द की जुबां’, ‘मेरा दिल’, ‘गैर कानूनी’ ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘शेरदिल’, ‘ज़ुल्म की हुकुमत’ जैसी काफी सारी फिल्मों में काम किया।

अपने बिंदास अंदाज और बोल्डनेस के लिए मशहूर किमी उस दौरान की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। अमिताभ के साथ फिल्म ‘हम’ के बाद उनका करियर उस ऊंचाई पर नहीं पहुंचा जहाँ उन्हें उम्मीद थी। इसके बाद किमी ने फ़िल्में करनी काफी कम कर दी।

आखिरी बार किमी काटकर साल 1992 में आई फिल्म ‘हमला’ में नजर आयी थी। इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर और एड प्रोड्यूसर शांतनु श्योरे से शादी कर ली। बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद किमी काटकर ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गयी थी। इन दिनों किमी काटकर महाराष्ट्र के पुणे में अपने पति और इकलौते बेटे के साथ रहती हैं।

Join Channel