Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमिताभ बच्चन को अपने जीवन की इन चार गलतियों पर आज भी है पछतावा

NULL

05:08 PM Apr 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

महानायक अमिताभ बच्चन ने जिंदगी में बहुत से अच्छे काम किए हैं और वह अच्छे काम की वजह से लोगों के बीच पहचाने भी जाते हैं। अमिताभ चाहे महानायक हो, लेकिन हैं तो एक इंसान ही। तो क्या एक इंसान होते हुए उनसे कभी कोई गलती नहीं हुई होगी, क्या वह कभी कुछ गलत नहीं कर सकते हैं। 

Advertisement
जी हां, उन्होंने भी काफी ऐसी गलतियां की है जो अब वह कभी नहीं सुधार सकते हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद इस बात की स्वीकृति अमिताभ बच्चन ने दी है। आइए आपको बताते हैं कि वह कौन सी गलतियां हैं, जिनका अमिताभ तो आज तक पछतावा है।

निशब्द फिल्म में काम करना: आपको निशब्द फिल्म तो याद ही होगी। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अमिताभ बच्चन और जिया खान थे। अमिताभ बच्चन इतनी बुजुर्ग होने के बाद भी इस फिल्म में जिया खान से प्यार कर बैठते हैं। इस फिल्म की लोगों ने बहुत ही निंदा की थी। इसकी वजह से उनकी छवि पर काफी बुरा असर पड़ा था।

राजनीती में आना: यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने 1984 में सामान्य लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से सीटें जीती थी। उन्होंने 3 साल तक इस सीट पर अपनी छवि बनाए रखने की कोशिश की और राजनीति को सीखने की कोशिश की। परंतु 3 साल के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी। उन्होंने खुद यह कहा कि मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं और शायद मैं कभी राजनीति सीख भी नहीं पाऊंगा।

बूम फिल्म में काम करना: अमिताभ बच्चन जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं, दर्शक उनसे कुछ अच्छे की उम्मीद हारते हैं। यही कारण है कि उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है।

अमिताभ से दर्शक साफ़-सुथरी फिल्मों की उम्मीद करते हैं। लेकिन अमिताभ ने भी अपने करियर में बूम जैसी बी ग्रेड फिल्म में काम किया है। उन्होंने इस बात को कबूला है कि बूम जैसे बी ग्रेड फिल्म में काम करने का पछतावा मुझे हमेशा रहेगा।

मीडिया के साथ विवाद होना: वैसे तो अमिताभ बच्चन के विवाद बहुत ही कम सुनने को मिलते हैं। परंतु 1975 में मशहूर पत्रिका स्टारडस्ट ने उनके विरोध में कुछ लेख छाप दिया था। जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन का मीडिया में काफी विवाद हुआ था। अमिताभ बच्चन ने गुस्से में आकर इस पत्रिका को बंद करवाने की भी पूरी कोशिश की थी। परंतु उनका पासा उन्हीं को उल्टा पड़ गया और लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी।

यह बात अलग है कि अब अतीत में जाकर वह क्या, कोई भी इंसान अपनी गलतियों को सुधार नहीं सकता है। परंतु अतीत में की गई गलतियों से बहुत कुछ सीख कर भविष्य को सुधारा जा सकता है। अमिताभ ने भी अपनी इन गलतियों से सीखा है और आज वो दुनिया के करोड़ों लोगों के आदर्श हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article