टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

क्यों अमिताभ बच्चन को है अपने घर 'प्रतीक्षा' से खास लगाव, KBC14 में बिग बी ने उठाया इस राज से पर्दा

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट कर रहे हैं। शो में अक्सर अमिताभ अलग अलग किस्से बताते हैं, ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने इस बात की पर्दा उठाया कि उनके बंगले का नाम प्रतीक्षा किसने और क्यों रखा है।

04:27 PM Sep 17, 2022 IST | Desk Team

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट कर रहे हैं। शो में अक्सर अमिताभ अलग अलग किस्से बताते हैं, ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने इस बात की पर्दा उठाया कि उनके बंगले का नाम प्रतीक्षा किसने और क्यों रखा है।

महानायक अमिताभ बच्चन का जादू आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।
अभिनेता से जुड़ी हर बात पर उनके फैंस नजरें बनाए रखते हैं। एक तरह जहां बिग
स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन का जलवा बरकरार है वहीं दूसरी तरफ छोटे पर्दे पर उनका
मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। इन दिनों बिग बी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन
14 को होस्ट कर रहे हैं।
हालिया एपिसोड में एक्टर ने अपने बंगले के नाम प्रतीक्षा रखने की पीछे की कहानी से
पर्दा उठाया है जिसे सुनकर हर शख्स हैरान रह गया है।

Advertisement

दरअसल, अमिताभ बच्चन पिछले 14 सालों से टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो
कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान अभिनेता को कई बार अपनी
पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब देते देखा जाता है। ऐसा ही कुछ शो के लेटेस्ट
एपिसोड में भी देखने को मिला। जहां बिग बी इस बात से पर्दा उठाया है कि उनके बंगले
का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा गया है और इसे किसने रखा है।

कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट
एपिसोड में कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन कहते हैं
, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम
प्रतीक्षा क्यों रखा
, लेकिन मैं उन्हें
बताना चाहता हूं कि मैंने ये नाम नहीं चुना था
, बल्कि मेरे पिता हरिवंशराय बच्चनने इसे चुना था।
मैंने अपने पिता से सवाल किया किया था कि आपने प्रतीक्षा नाम क्यों रखा
?

तब उन्होंने बताया था कि उनकी एक कविता है, जिसकी एक लाइन कहती है- स्वागत सबके लिए है पर नहीं है किसी
के लिए प्रतीक्षा।
‘ ( यहां सभी का
स्वागत है लेकिन किसी का इंतजार नहीं है।) अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा मुंबई
के जुहू इलाके में मौजूद है। हालांकि अब बिग बी प्रतीक्षा की जगह अपने दूसरे बंगले
जलसा में अपनी पूरी फैमली के साथ रहते हैं।

भले ही अमिताभ अब जलसा में रहते है लेकिन वो कई बार बता चुके है कि प्रतीक्षा
उनके दिल के सबसे करीब है और वो वहां अक्सर वक्त बिताने जाते हैं। प्रतीक्षा वही
बंगला है
, जिसे उन्होंने सबसे पहले
खरीदा था। इस घर में वह अपने माता-पिता के साथ रहते थे और उनके बच्चों की परवरिश
भी उन्होंने इसी घर में की है। इतना ही नहीं अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी भी
इसी बंगले में हुई थी।

Advertisement
Next Article