टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमरेंद्र सरकार द्वारा SIT का इस्तेमाल, सियासी प्रतिद्वंद्वियों को दबाने के लिए किया जा रहा है - श्वेत मलिक

पंजाब भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर आर्थिक तौर पर दीवालिया होने के आरोप लगाते हुए चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

07:10 PM Nov 16, 2018 IST | Desk Team

पंजाब भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर आर्थिक तौर पर दीवालिया होने के आरोप लगाते हुए चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

लुधियाना : पंजाब भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर आर्थिक तौर पर दीवालिया होने के आरोप लगाते हुए चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से व्हाइट पेपर जारी करने की मांग करते हुए कांग्रेस सरकार के दो वर्ष की अवधि के दौरान हुए विकास की जानकारी जनता की अदालत में रखने की मांग की। श्वेत मलिक ने लुधियाना में आयोजित चुनिंदा मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सूबे की आर्थिक, सियासी और कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। राज्य में जैश-ए-मोहम्मद के कुछ संदिगध आतंकियों के दाखिल होने पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रत्येक मोर्चे पर हालात कंट्रोल करने में असफल रही है।

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की राज्य में हुई बेअदबीयों और बहिबल गोलीकांड मामले के लिए गठित की गई एसआईटी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को चेतावनी दी है कि वह इस आड़ में एसआईटी के जरिए अपने सियासी प्रतिद्धंद्धियों के प्रति षडयंत्र करके उन्हें झूठा फंसाने का प्रयास ना करें तथा इस मामले में सही दोषियों की गिरफतारी को सुनिश्चित करें।

पंजाब हाईअलर्ट : जम्मू से पठानकोट आ रही इनोवा 4 हथियारबंद लुटेरों ने छीनी, समस्त इलाके में हडक़ंप

उन्होंने कहा कि इसमें साफसाफ षडयंत्र नजर आ रहा है क्योंकि सीएम अमरेंद्र सिंह ने इस मामले को सीबीआई से वापिस लेकर प्रदेश के अधीन आती एसआईटी के सुपुर्द किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने की खातिर एक षडयंत्र के तहत पूर्व कांग्रेस सरकारों की भांति पंजाब को आग में झोंकने की तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि कही 1984 में दिल्ली जैसे हालात ना बन जाए।
कांग्रेस सरकार के हर फ्रंट पर फेल होने की आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि राज्य सरकार माफिया लाबी के प्रैशर में टैक्स चोरो का खुलकर सर्मथन कर रही है। परिणाम स्वरुप राज्य का रेवेन्यू सरकारी खजाने की बजाए कैप्टन सरकार के मंत्रियों व ओएसडी की जेब में जाने से राज्य आर्थिक दीवालिएपन की तरफ बढ़ रहा है।

उन्होंने रेत माफिया, शराब माफिया और अब तेल माफिया का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ कांग्रेसियों की मिली भगत से यह समस्त लोगों ने लूट मचा रखी है। श्वेत मलिक ने राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व पार्षद चुनाव के दौरान किए वायदे पूरे न कर पाने के चलते जनता से मिलने वाले श्राप के भय से मुंह छुपाते फिर रहें हैं। उन्होने हरियाणा में रेवेन्यू 19 हजार करोड़ होने व पंजाब में 5 हजार होने पर भी सवालिया निशान लगाकर वितमंत्री मनप्रीत पर निशाना साधा।

उन्होने कटाक्ष करते मनप्रीत बादल को मौन मंत्री व नवजोत सिद्धू को जुमलेबाज बताते हुए कहा कि सिद्ध निकाय विभाग को लाफ्टर चैनल की तर्ज पर ठहाके लगा कर चला रहे हैं। सांसद बिट्टू की तरफ से लुधियाना के विकास के लिए 68 करोड़ लाने के सवाल पर कहा कि निकाय मंत्री लुधियाना के विकास के लिए 3500 करोड़ दे रहें है।

मंत्री व सांसद लोगो को अपने अपने तौर पर मूर्ख बना लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर रहें है। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू ने पहले भाजपा को धोखा दिया और अब कांग्रेस को देंगे। पंजाब कांग्रेस का प्रधान किसी दलित को लगाएं जाने संबंधित खबरों पर उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को कोई अंतर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कैप्टन की सरकार में दलित केबिनेट मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग अययाश परस्ती में लगे है, उनसे राज्य की जनता केा छुटकारा मिलना ही चाहिए।

इस अवसर पर गुरदेव शर्मा देबी, प्रवीण बांसल, रविन्द्र अरोड़ा, जीवन गुप्ता, रेनू भारद्वाज, जतिन्द्र मितल, रजनीश भारद्वाज,सुनील मौदगिल, अनिल सरीन, प्रमिन्द्र मेहता, नीरज वर्मा, डा. सतीश कुमार,बौबी जिंदल व दर्शन डाबर सहित अन्य भी उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article