Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमला और परेरा ने विश्व एकादश को दिलाई पाक से जीत

NULL

12:03 AM Sep 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

लाहौर : धाकड़ ओपनर हाशिम अमला (नाबाद 72) और तिषारा परेरा (नाबाद 47) की बेहतरीन पारियों की बदौलत विश्व एकादश ने रोमांचक मु़काबले में मेजबान पाकिस्तान को बुधवार को एक गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर तीन ट्वेंटी 20 मैचों की सीरीज के इंडिपेंडेंस कप में 1-1 की बराबरी कर ली। पाकिस्तान ने छह विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन विश्व एकादश ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमला और परेरा ने चौथे विकेट के लिए मात्र 35 गेंदों में 69 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। विश्व एकादश को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए छह रन चाहिए थे और परेरा ने रुम्मन रईस की पांचवीं गेंद पर मैच विजयी छक्का मार दिया।

अमला ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि परेरा ने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रन में पांच छक्के उड़ाए। तमीम इ़कबाल ने 23, टिम पेन ने 10 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 20 रन बनाये। इससे पहले बाबर आत्रम (45), अहमद शहजाद (43) और शोएब मलिक (39) के शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने छह विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहे इस मु़काबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान (21) और अहमद शहजाद (43) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

जमान ने लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की गेंद पर पगबाधा होने से पहले 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो बाबर आजम ने 38 गेंदों में पांच चौकों मदद से 45 और शहजाद ने 34 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 43 रन बनाए। पिछले मैच में 82 रन बनाने वाले आजम ने शहजाद के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 और मलिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। शोएब मलिक ने 23 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की बदौलत 39 बनाए। मलिक ने इमाद वसीम (15) के साथ चौथे विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी की। मलिक 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। वसीम ने 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन का योगदान दिया। परेरा ने तीन ओवर में 23 रन पर दो विकेट, लेग स्पिनर सैमुअल ब्रदी ने चार ओवर में 31 रन पर दो विकेट और बेन कटिंग तथा इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article