For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amphala Jail: इस बार Diwali पर Jammu के घरों को रोशन करेंगी कैदियों द्वारा बनाएं दीये

09:07 AM Nov 07, 2023 IST | Pratibha
amphala jail  इस बार diwali पर jammu के घरों को रोशन करेंगी कैदियों द्वारा बनाएं दीये

इस दिवाली जम्मू में सैकड़ो परिवार के घरों में जेल की कैदियों द्वारा बनाए गए विभिन्न डिजाइनों और रंगों की मामबत्तियां तथा मिट्टी के दिए जलाएं जाएंगे। अम्फाला में जिला जेल के अधिकारी परिसर के भीतर स्थापित विनिर्माण इकाई में कैदियों को बत्ती और दीए बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

शक्ति कुमार पिछले 10 साल से जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। वह बताते हैं कि मॉम हमें बाहर से मिलता है और सामग्री कंपनियों से आती हैं। पहले हम इसे उबलते हैं और फिर उसे विभिन्न रंगों की मामबत्तियां और दीए बनाने के लिए एक मशीन में डालते हैं। हम कई डिजाइन की मामबत्तियां बना लेते हैं।

अम्फाला जिला के जेल के अधिकतम हरीश कोतवाल ने संवाददाताओं से कहा कि "दीवाली के लिए अलग-अलग डिजाइन, रंगों के दिए और मामबत्तियां बना रहे हैं। हम इनकी बिक्री जेल के बाहर और अन्य जगह पर स्टॉल लगाएंगे।" आगे वह कहते हैं कि समाज को पता होना चाहिए कैदी भी इस समाज का हिस्सा हैं। वह भी इस तरह से समाज में अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं। वह कुशल है और जेल से बाहर आने के बाद अपने परिवार के लिए आजीविका भी कमा सकते हैं।

शक्ति कुमार ने यह भी कहा कि वह जेल की कैदियों को विभिन्न व्यवस्थाओं में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कई तरह के पहल शुरू करने के लिए जेल अधिकारियों के आभारी है। जेल कर्मी दिवाली से पहले अंबाला जेल के बाहर एक दुकान पर मामबत्तियां और दिए बेच रहे हैं और उन्हें विभिन्न बाजारों में भी उपलब्ध करा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×