Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Amrapali Dubey new song : Amrapali Dubey का नया गाना हुआ वायरल, फेस्टिव मूड बना दिया सुपरहिट!

08:12 PM Oct 16, 2025 IST | Sneha Rai
Amrapali Dubey viral song - Source : Social Media

Amrapali Dubey new song : भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर हैं। हर त्यौहार पर उनका अंदाज़ कुछ अलग ही होता है, और इस बार दिवाली के मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है – नया फेस्टिवल सॉन्ग ‘आई है दिवाली’, जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

पारिवारिक रंग में रंगा सॉन्ग

Advertisement
Amrapali Dubey new song - Source : Social Media

‘आई है दिवाली’ कोई आम भोजपुरी गाना नहीं है। यह सॉन्ग पारिवारिक भावनाओं से जुड़ा है, जिसमें दिवाली के पारंपरिक रंगों और रिश्तों की गहराई को खूबसूरती से दिखाया गया है। आम्रपाली इस गाने में अपने ऑनस्क्रीन परिवार के साथ दिवाली मनाते हुए नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस सीन में स्वयं यमराज भी आम्रपाली के घर दीप जलाने आते हैं, जो कहानी को दिलचस्प और हास्य से भरपूर बनाता है।

संगीत और गायकी का जादू

Amrapali Dubey new song - Source : Social Media

गाने को अपनी मधुर आवाज़ दी है भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक आलोक कुमार और गायिका प्रियंका सिंह ने। इनके सुरों में वह मिठास है जो दिवाली जैसे पवित्र और उल्लासपूर्ण पर्व को और भी खास बना देती है। गाने के बोल लिखे हैं शेखर मधुर ने, जिन्होंने पारंपरिक तत्वों और पारिवारिक मूल्यों को बड़ी ही खूबसूरती से गीत में पिरोया है।

 फिल्म ‘सास बहू और यमराज’ से जुड़ा है गाना

यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू और यमराज’ का हिस्सा है, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के दूसरे गाने, जैसे ‘राखी में बहना का प्यार भैया’ पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं और उन्हें भी दर्शकों ने खासा पसंद किया है। हालांकि अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन इस गाने के ज़रिए दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

फिल्म की कहानी भी बड़ी अनोखी है - आम्रपाली का किरदार उस लड़की का है जिसका कोई भाई नहीं है, और जब यमराज (मौत का दूत) उसके घर आते हैं, तो वह उसे अपना भाई बना लेती है। ये एक भावनात्मक, हास्य और कल्पना से भरी कहानी है जो दर्शकों को एक नया अनुभव देने वाली है।

 कास्ट और परफॉर्मेंस

Amrapali Dubey new song - Source : Social Media

इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ नजर आएंगे विक्रांत सिंह, जो उनके पति की भूमिका में हैं। इसके अलावा रितु चौहान, अनुषा शर्मा, अयाज खान, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, आशुतोष तिवारी और समर्थ चतुर्वेदी जैसे कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। सभी किरदार मिलकर इस फिल्म को एक परफेक्ट पारिवारिक मनोरंजन बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर धमाल

Amrapali Dubey new song - Source : Social Media

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस ने आम्रपाली के लुक, गाने की भावनात्मक गहराई और त्यौहारी रंगत की जमकर तारीफ की है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर गाने के रील्स बनाए जा रहे हैं और आम्रपाली का दीपावली लुक ट्रेंड करने लगा है।

Also Read : Salman Khan Rampa Walk : Salman Khan का रैंप वॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ

Advertisement
Next Article