Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सैफ अली खान से शादी से पहले दो बार टूटा था अमृता सिंह का दिल, एक से तो बेइंतहा प्यार करती थी एक्ट्रेस

सैफ और अमृता की शादी से पहले भी अभिनेत्री दो बार शादी की प्लॉनिंग कर चुकी थी। एक्ट्रेस अपनी शादी से पहले दो बार सीरियस रिलेशनशिप में रह चुकी थी। इतना ही नहीं बात शादी तक भी जा पहुंची थी लेकिन वो कहते है ना जोड़ी तो ऊपर वाला पहले बनाकर भेजता है।

11:18 AM May 27, 2022 IST | Desk Team

सैफ और अमृता की शादी से पहले भी अभिनेत्री दो बार शादी की प्लॉनिंग कर चुकी थी। एक्ट्रेस अपनी शादी से पहले दो बार सीरियस रिलेशनशिप में रह चुकी थी। इतना ही नहीं बात शादी तक भी जा पहुंची थी लेकिन वो कहते है ना जोड़ी तो ऊपर वाला पहले बनाकर भेजता है।

किसी जमाने में
बॉलिवुड पर राज करने वालीं अमृता सिंह अपनी एक्टिंग के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को
लेकर सुर्खियों में छाई रहती थी। उस जमाने की सुपरस्टार अमृता ने उस वक्त के
स्ट्रगलर सैफ अली खान के दिल में भी अपनी खास जगह बनाई थी। 

Advertisement

फिल्मी गलियारों में दोनों के प्यार के खूब किस्से थे। 80 के दशक में अपनी ऐक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वालीं अमृता कब सैफ को अपना दिल दे बैठी उन्हें पता ही नहीं चला। हालांकि ऐसा नहीं
था कि सैफ उनकी लाइफ में आने वाले पहले शख्स थे। सैफ और अमृता की शादी से पहले भी
अभिनेत्री दो बार शादी की प्लॉनिंग कर चुकी थी। 

एक्ट्रेस अपनी शादी से पहले दो बार सीरियस रिलेशनशिप में रह चुकी थी। इतना ही नहीं बात शादी तक भी जा पहुंची थी लेकिन वो कहते है ना जोड़ी तो ऊपर वाला पहले बनाकर भेजता है। खबरों के मुताबिक,
अमृता की लाइफ में सैफ अली खान से पहले पूर्व
इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री और बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के साथ रिलेशनशिप रह
चुकी थी। अमृता अपने इन दोनों ही रिलेशनशिप में काफी सीरियस थी।

बता दें कि रवि
शास्त्री और अमृता सिंह दोनों ही एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे और दोनों
अपने इस रिश्ते को शादी का नाम भी देना चाहते थे। हालांकि रवि अमृता के फिल्मों
में काम करने के खिलाफ थे। वह नहीं चाहते थे कि शादी के बाद अमृता एक्टिंग में
अपना करियर आगे बढ़ाए। मगर अपने करियर की पीक पर अमृता रवि की इस शर्त पर शादी नहीं
करना चाहती थी।

रवि शास्त्री के
बाद अमृता की लाइफ में एक्टर विनोद खन्ना की एंट्री हुई। जानकारी के मुताबिक अमृता
और विनोद फिल्म बंटवारा की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे। हालांकि इनकी नजदिकियों
के बारे में जब एक्ट्रेस की मां को पता चला तो उन्हें ये रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं
आया।

दरअसस, विनोद खन्ना पहले से ही शादीशुदा थे और वह
अभिनेत्री से उम्र में भी काफी बड़े थे। हालांकि अमृता पूरी तरह विनोद के प्यार
में पागल थी इसलिए उनकी मां ने अपने पॉलिटिकल कनेक्शन का इस्तेमाल करके एक्टर को
उनकी लाइफ से बाहर किया था।

खैर, प्यार में दो बार असफल होने के बाद अमृता ने
साल
1991 में अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से घरवालों के खिलाफ
जाकर शादी की थी। दोनों के धर्म अलग होने और उनकी उम्र में अंतर की वजह से दोनों
की फैमली इस रिश्ते के खिलाफ थी। हालांकि
, शादी के 13 सालों बाद सैफ
और अमृता ने साल
2004 में तलाक लेकर
अलग रहने का फैसला किया।

अमृता और सैफ दो
बच्चों के माता-पिता है उनकी बेटी सारा अली खान आज बॉलीवुड की जानी पहचानी
एक्ट्रेस है और बेटा इब्राहिम जल्द फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहा है।
जहां सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली है वहीं अमृता अब अकेले अपने बच्चों
का ख्याल रखती है उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है।

 

Advertisement
Next Article