Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमृतसर एयरपोर्ट : यात्रियों के संक्रमित पाए जाने के मामले में जांच के आदेश, इटली से आया था विमान

अमृतसर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इटली से आए यात्रियों में बड़ी संख्या में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

03:01 PM Jan 09, 2022 IST | Desk Team

अमृतसर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इटली से आए यात्रियों में बड़ी संख्या में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

पंजाब के अमृतसर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इटली से आए यात्रियों में बड़ी संख्या में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमित मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। दरअसल कई यात्रियों द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट गलत होने का आरोप लगाए जाने के मद्देनजर संबंधित निजी प्रयोगशाला के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने दिल्ली की प्रयोगशाला की सेवाएं भी खत्म कर दीं और नमूनों की जांच की जिम्मेदारी स्थानीय प्रयोगशाला को दे दी है।
Advertisement
यात्रियों ने जांच के तरीके पर उठाए थे सवाल 
अमृतसर एयरपोर्ट जांच के आदेश इटली से लौटे कई यात्रियों के आरोप के बाद दिए गए जिन्होंने दावा किया कि, यहां कोविड-19 जांच सही नहीं की गई क्योंकि विमान में सवार होने से कुछ घंटे पहले की गई उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। यात्रियों ने प्रयोगशाला के जांच के तरीके पर भी सवाल उठाया था और हवाई अड्डा पर हंगामा भी किया था। अधिकारियों ने बताया कि यहां श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए कुछ यात्रियों की बाद में दोबारा जांच कराई गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। 
दिल्ली की प्रयोगशाला दे रही थी सेवा 
इस मामले में सहायक सिविल सर्जन डॉ. अमरजीत सिंह ने रविवार को कहा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने प्रयोगशाला की कथित लापरवाही के खिलाफ जांच शुरू की है। अब तक दिल्ली की एक प्रयोगशाला सेवा दे रही थी जिसे स्थगित कर दिया गया है और नई स्थानीय प्रयोगशाला ने हवाई अड्डे पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि रोम-अमृतसर निजी विमान से शुक्रवार को आए कम से कम 173 यात्रियों के हवाई अड्डा पर आगमन के समय जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
Advertisement
Next Article