टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमृतसर : प्रेमी जोड़े का अर्धनग्न हालत में मिला शव

पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर शहर के नजदीक सुल्तानविंड रोड के चुंगी वाला बाजार में स्थित एक बंद पड़े घर के अंदर कार में गत रात प्रेमी जोड़े का अद्र्धनग्न

08:10 PM Sep 23, 2018 IST | Desk Team

पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर शहर के नजदीक सुल्तानविंड रोड के चुंगी वाला बाजार में स्थित एक बंद पड़े घर के अंदर कार में गत रात प्रेमी जोड़े का अद्र्धनग्न

लुधियाना- अमृतसर : पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर शहर के नजदीक सुल्तानविंड रोड के चुंगी वाला बाजार में स्थित एक बंद पड़े घर के अंदर कार में गत रात प्रेमी जोड़े का अर्धनग्न हालत में शव मिला है। शव कार की खिड़कियों में लटके पड़े थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत गैस चढऩे के कारण हुई। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव व डीसीपी जगमोहन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईस्ट मोहन नगर निवासी बलजीत सिंह का घर से कुछ दूर रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बलजीत आइलेट्स की पढ़ाई कर रहा था और युवती बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गत सुवह बलजीत अपनी सेंट्रो कार लेकर चुंगी वाला बाजार पहुंच गया था। इलाके के लोगों ने बताया कि बलजीत सिंह के पिता का चुंगी वाला बाजार में एक बड़ा मकान है।

दीवान का कार्यभार चलाने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

मकान की पहली मंजिल पर किरायेदार रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर हरगुण टेलीकॉम शॉप के नाम पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी, लेकिन काम नहीं चलने के कारण दुकान बंद कर दी गई। गत दिवस बलजीत सिंह अपनी प्रेमिका को कार में बैठाकर हरगुण टेलीकॉम शॉप की साइड से लोहे का शटर खोलकर कार सहित अंदर चला गया।

बलजीत ने शटर को अंदर से ताला लगा दिया। रात तक जब वह नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। उसे ढूंढते हुए पिता अपने पुराने मकान में पहुंचे। शटर के बाहर ताला नहीं लगा होने के कारण उन्हें संदेह हुआ। किसी तरह शटर खुलवाया गया तो कार के अंदर दोनों के शव पड़े हुए थे। मौके पर मौजूद लोगों बताया कि दोनों अद्र्ध नग्न हालत में थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत कार गैस चढऩे के कारण हुई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article