अमृतसर शराब कांड: 22 मौतों के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात
राज्यपाल से मुलाकात करेगी भाजपा, अमृतसर कांड पर चर्चा
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से हुई 22 मौतों के बाद भाजपा ने राज्यपाल से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि पंजाब की शराब नीति दिल्ली मॉडल से प्रेरित है, जिससे शराब माफिया को बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसे गरीबों की जान से खिलवाड़ बताते हुए सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 22 से अधिक लोगों की मौत के बाद यह मामला गंभीर राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल आज, 19 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ करेंगे। पार्टी का कहना है कि पंजाब की शराब नीति दिल्ली मॉडल से प्रेरित है, जिससे राज्य में शराब माफिया को बढ़ावा मिल रहा है। भाजपा इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल से शराब कांड की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी और साथ ही दिल्ली के नेताओं की भूमिका की भी जांच की मांग उठाएगी। सुनील जाखड़ ने इसे गरीबों की जान से खिलवाड़ बताया और कहा कि सरकार की लापरवाही और राजनीतिक संरक्षण के चलते यह हादसा हुआ है।
राज्यपाल से मिलेगी बीजेपी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिलेगा। मुलाकात में भाजपा जहरीली शराब कांड की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी और दिल्ली के नेताओं की संदिग्ध भूमिका की जांच की भी मांग करेगी।
सुनील जाखड़ का आरोप
सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया कि पंजाब में फैला शराब माफिया दिल्ली से संचालित होता है और अब राज्य में गरीब लोगों की जान ले रहा है। उन्होंने कहा कि संगरूर की घटना से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और यह दूसरी बार है जब ऐसी जानलेवा घटना हुई है।
Amritsar: पंजाब पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
शराब कारोबारियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण
जाखड़ ने कहा कि शराब माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, इसलिए ऐसे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली गंवाने के बाद अब ‘आप’ नेतृत्व पंजाब की आर्थिक लूट में जुटा है।