टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमृतसर रेल हादसा : अमृतसर में शोक का माहौल, घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

दो संगठनों के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि रेलवे पटरियों के निकट हो रहे दशहरा कार्यक्रम के बारे में रेलवे को सूचित नहीं किया गया था और नगर

06:48 PM Oct 20, 2018 IST | Desk Team

दो संगठनों के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि रेलवे पटरियों के निकट हो रहे दशहरा कार्यक्रम के बारे में रेलवे को सूचित नहीं किया गया था और नगर

दो संगठनों के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि रेलवे पटरियों के निकट हो रहे दशहरा कार्यक्रम के बारे में रेलवे को सूचित नहीं किया गया था और नगर निकाय ने भी इसकी अनुमति नहीं दी थी।

अमृतसर में जोड़ा फाटक के निकट शुक्रवार की शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिससे कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दुर्घटनास्थल जोड़ा फाटक और अस्पतालों का दौरा किया और घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं। अधिकारियों ने इससे पूर्व बताया था कि इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का दावा- दुर्घटनास्थल पर 20 वर्षों से होता आ रहा है ‘रावण दहन’

सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नौ लोगों को छोड़कर ज्यादातर शवों की पहचान कर ली गई है। हादसे में मारे गये ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी कामगार हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रावण के पुतले का दहन यहां कम से कम 20 वर्षों से हो रहा था। अमृतसर नगर निगम ने बताया कि कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

आयुक्त सोनाली गिरि ने यहां बताया,‘‘दशहरा आयोजन के लिए किसी को भी अनुमति नहीं दी गई थी। इसके अलावा, अमृतसर नगर निगम के पास अनुमति के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं किया था।’’

मध्यरात्रि मौके का दौरा करने वाले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने कहा कि रेलवे पटरियों के निकट हो रहे दशहरा कार्यक्रम के बारे में विभाग को सूचित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि यह हादसा दो स्टेशनों- अमृतसर एवं मनावाला के बीच हुआ, न कि रेलवे फाटक पर।

लोहानी ने रेलवे कर्मचारियों द्वारा भीड़ जमा होने की जानकारी नहीं देने के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “बीच के रास्ते पर ट्रेनें अपनी निर्धारित गति से चलती हैं और यह उम्मीद नहीं होती कि लोग पटरियों पर मौजूद होंगे। बीच के खंड पर रेल कर्मचारी तैनात नहीं होते हैं । रेलवे फाटक पर कर्मी होते हैं जिनका काम यातायात नियंत्रित करना है।’’

उन्होंने कहा कि गेटमैन रेलवे फाटक से 400 मीटर की दूरी पर था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ड्राइवर ने आपात ब्रेक लगाए होते तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था ।

इस हादसे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी सुजीत सिंह ने पूछा,‘‘सरकार ने सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध क्यों नहीं किये थे। रेलवे पटरी के निकट इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति क्यों दी गई।’’

हादसे में अपने 18 वर्षीय पुत्र मनीष को खोने वाले विजय कुमार ने कहा कि यह खौफनाक रात थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article