अमृतसर रेल हादसा : दशहरे के आयोजक मिटठू मदान से हुई 4 घंटे पूछताछ
अमृतसर में घटित दर्दनाक रेल हादसे के उपरांत दशहरे आयोजक और कांग्रेसी कोंसलर के बेटे सौरभ मिटठू मदान आज मजिस्ट्रेट जांच के लिए अपना बयान दर्ज करवाने
लुधियाना-अमृतसर : अमृतसर में घटित दर्दनाक रेल हादसे के उपरांत दशहरे आयोजक और कांग्रेसी कोंसलर के बेटे सौरभ मिटठू मदान आज मजिस्ट्रेट जांच के लिए अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनसे करीब 4 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई। डिवीजन कमीश्रर बी पुरूषार्थ द्वारा उनके बयान दर्ज किए गए है।
स्मरण रहे कि जोड़ा फाटक रेल हादसे की जांच कर रहे जालंधर डिवीजन के कमीश्रर बी पुरूषार्थ ने आज एक बार फिर विभिन्न प्रत्यक्षदर्शियों और पीडि़तों के बयान कलमबद्ध किए। मिटठू मदान सहित कमेटी के सभी आयोजकों को भी सम्मन किया गया था। लेकिन मिटठू मदान गवाही के लिए सोमवार को नहीं पहुंचा था।
अमृतसर ट्रेन हादसे संबंधी नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ दायर जनहित याचिका रद्द
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमीश्रर बी पुरूषार्थ ने फिर दोहराया कि जरूरत पडऩे पर डॉ नवजोत कौर सिद्धू को भी सम्मन जारी किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गवाहों द्वारा बयानों के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने से इंकार कर दिया और कहा कि 28 दिन में वह अपनी रिपोर्ट तैयार करके राज्य सरकार को दे देंगे और उसके आधार पर ही राज्य सरकार दोषियों पर कार्यवाही करेंगी।
– सुनीलराय कामरेड