टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमृतसर : छात्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई

अमृतसर पुलिस आयुक्त एस एस श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत राज्य के पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है।

03:07 PM Sep 20, 2018 IST | Desk Team

अमृतसर पुलिस आयुक्त एस एस श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत राज्य के पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है।

कानून की पढ़ाई कर रही 26 वर्षीय एक छात्रा ने पंजाब पुलिस के सहायक महानिरीक्षक पर धमकी देने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अमृतसर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में मंगलवार की शाम इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई। महिला ने आरोप लगाया कि एआईजी पिछले तीन महीनों से उसे फोन कर रहे थे और यौन संबंध नहीं बनाने पर खतरनाक परिणाम भुगतने की धमकी देते थे।

उन्होंने बताया कि महिला विवाहित है। उसने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने अमृतसर के एक होटल में उससे बलात्कार का प्रयास भी किया था। होशियारपुर जिले की निवासी महिला ने यह भी दावा किया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उसकी मां को जानता है। अमृतसर पुलिस आयुक्त एस एस श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत राज्य के पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है।

बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले ने बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

Advertisement
Advertisement
Next Article