Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना संकट के बीच AMU ने होस्टल खाली करने के जारी किए आदेश, छात्र नेताओं ने जताई आपत्ति

कोरोना संकट की दूसरी लहार के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने विद्यार्थियों को छात्रावास खाली करने और घर लौटने का आदेश दिया है।

02:48 PM May 29, 2021 IST | Desk Team

कोरोना संकट की दूसरी लहार के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने विद्यार्थियों को छात्रावास खाली करने और घर लौटने का आदेश दिया है।

कोरोना संकट की दूसरी लहार के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने विद्यार्थियों को छात्रावास खाली करने और घर लौटने का आदेश दिया है। एएमयू प्रशासन के इस फैसले पर छात्र नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। छात्र नेताओं का कहना है कि छात्रावास में छात्र अपनी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने में सक्षम हैं।
Advertisement
एएमयू के शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को ऑनलाइन माध्‍यम से हुई बैठक में यह फैसला किया गया और शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अब्‍दुल हमीद द्वारा विद्यार्थियों को छात्रावास खाली करने का आदेश जारी किया गया। एएमयू प्रशासन के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा है कि लॉकडाउन के समय बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न छात्रावासों में रह रहे हैं।

यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट 96.1, कर्फ्यू में शर्तो के साथ ढील देने का अब तक कोई फैसला नहीं

हसन ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि छात्रावास में रहकर ये छात्र अपनी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने में सक्षम हैं लेकिन अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र घर से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे क्योंकि संचार नेटवर्क की समस्या बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर में विद्यार्थियों को टीकाकरण सहित सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता मिल रही है, जो अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होगी। उन्होंने एएमयू अधिकारियों से इस फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया है।
एएमयू के रजिस्ट्रार ने कल घोषणा की कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों के माता-पिता को पत्र भेजा जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका बच्चा छात्रावास खाली कर अपने घर लौट जाए। सभी अभिभावकों को यह पत्र भेजा जाएगा कि महामारी के मद्देनजर छात्र के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम आवश्यक है। एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर शाफे किदवई ने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित में है और वह अपने घरों में सुरक्षित रह सकेंगे।
Advertisement
Next Article